डायरेक्टर और निर्देशक एकता कपूर ने टीवी एक्टर पार्थ समंथान और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के रिलेशनशिप के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एकता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि एक समय था जब पार्थ और विकास एक साथ रिलेशनशिप में हुआ करते थे। गौरतलब है कि 7 दिसंबर 2013 को पार्थ ने विकास पर गलत तरीके से छूने का आरोप भी लगाया था, जिसके 20 दिन बाद ही दोनों बैंकाक में छुट्टियां मना रहे थे। एकता ने कहा कि उन्हें इन सब बातों की जानकारी इसलिए है क्योंकि उस वक्त वे भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बैंकाक गईं थी। एकता ने कहा कि उन्होंने कई ऐसे वीडियो देखे हैं, जिनमें पार्थ विकास से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं।’

हालांकि अब दोनों ही एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। किसी बात को लेकर अब पार्थ ने विकास के साथ अपने सारे संबंध खत्म कर दिए। आपको बता दें करिअर की शुरुआत में विकास ने पार्थ की काफी मदद की थी। इसके बाद दोनों तीन साल तक साथ थे।

टेलीविजन एक्टर पार्थ समथान की ओर से अपने शो ‘कैसी ये यारियां’ के प्रोड्यूसर यानी विकास पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। पार्थ ने शो के प्रोड्यूसर विकास गुप्ता को पिछले महीने कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें उन्होंने विकास पर गलत ढंग से छूने और फीस नहीं देने का आरोप लगाया था।