बॉलीवुड में अक्सर सफल हीरोइनों के नाम किसी ने किसी अभिनेताओं के साथ जुड़ते रहते हैं। तेलगु फिल्म ‘लोफर’ से करियर शुरू करने वाली दिशा पाटनी (Disha Patani) ने जब बॉलीवुड में ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘बागी-2’ जैसी फिल्मों से धमाकेदार एंट्री की तो तहलका मचा दिया। महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म में वह उनकी गर्लफ्रेंड प्रियंका झा के रूप में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आईं थीं । इस फिल्म के बाद से बी-टाउन में दिशा की चर्चा होने लगी। इस बीच उनकी जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ नजदीकियों की भी खबरें उड़ने लगीं। कई बार मीडिया की रिपोर्ट्स में टाइगर को दिशा (Disha Patani) का बॉयफ्रेंड भी करार दिया जाता रहा। हालांकि दोनों हमेशा ऐसे रिश्ते से जुड़ीं खबरों का खंडन कर एक दूजे को सिर्फ दोस्त बताते रहे। ऐसे में जनसत्ता.कॉम से पहली बार दिशा पाटनी (Disha Patani) के पापा से दोनों के रिश्तों को लेकर उड़ती खबरों पर फोन से बातचीत की। इस दौरान उनके पुलिस अफसर पिता जगदीश सिंह पाटनी (Jagdish Singh Patani) ने पहली बार बेटी के टाइगर से रिश्तों पर खुलकर अपनी बात रखी। बता दें कि जगदीश सिंह पाटनी यूपी पुलिस में सीओ के पद पर बरेली में तैनात हैं।
जानिए क्या कहा पापा ने
जगदीश पाटनी ने कहा, ”मेरी दोनों बेटियां खुशबू और दिशा बहुत फ्रैंक हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी दोनों बेटियां मुझसे कोई बात नहीं छिपातीं। भले पिता हूं, मगर संबंध फ्रेंडली हैं। टाइगर श्रॉफ से जहां तक दोस्ती की बात है तो टाइगर के परिवार से मैं मिला हूं, अच्छे लोग हैं। टाइगर भी अच्छा लड़का है। टाइगर ने दिशा को फिजिकल रुप से एक्टिव करने में काफी मदद की है। मैं बतौर पिता उनकी दोस्ती को किसी गलत नजरिए से नहीं देखता। मुझे अपनी बेटी पर पूरा विश्वास है। बेटी इस हैसियत में है कि वह अपना फैसला खुद ले सकती है।”

बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) एक साथ इसी साल 30 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘बागी-2’ में नजर आए थे। दर्शकों को दिशा और टाइगर की केमेस्ट्री खूब पसंद आई थी। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। दिशा की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ में दिशा अहम रोल अदा करते हुए नजर आएंगी। फिल्म में सलमान खान (Salman khan) के अपोजिट कैटरीना कैफ (Katrina kaif) नजर आएंगी।
