टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोमवार को इटली में शादी कर ली। दोनों ने अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत कैप्शन के साथ साझा किया और सभी को धन्यवाद कहा। कोहली और अनुष्का ने वरमाला की तस्वीर शेयर कर लिखा दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया। हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद। दोनों की शादी देश से दूर इटली के गांव मिलान में बेहद प्राइवेट तरीके से संपन्न हुई लेकिन अब ग्रांड पार्टी का आयोजन भी होने वाला है। हाल ही दोनों का रिशेप्शन कार्ड सोशल मीडिया पर आया है। 21 दिसंबर को दिल्ली में दोनों की शादी का ग्रांड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। वहीं 26 दिसंबर को क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स के लिए अलग से मुंबई में शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। जहां पर तमाम बॉलीवुड हस्तियां और क्रिकेटर्स शिरकत करेंगे। दोनों की शादी का क्रिकेट और बॉलीवुड लवर्स को लंबे समय से इंतजार था।

शादी से पहले दोनों की रिंग सेरेमनी हुई। सोशल मीडिया दोनों की रिंग सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस दौरान कोहली ने नेवी ब्लू कलर का कोट-पैंट और अनुष्का ने रहरे ला रंग की मखमली साड़ी पहनी। वीडियो में दोनों एक दूसरे को रिंग पहना रहे हैं।

https://twitter.com/VirushkaWorld/status/940262588859932673