बिग बॉस में कपल रहे गौहर खान और कुशाल टंडन के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है। एक वक्त पर दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे, अब वे सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे को खरी-खोटी सुना रहे हैं। कुशाल ने गौहर के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उसने उसके नाम इस्तेमाल करने के लिए कुशाल पर आरोप लगाए थे।

गौहर ने कहा था, ‘मुझे यह पढ़कर बहुत अफसोस होता है कि लोगों को सुर्खियों में बने रहने के लिए किसी के नाम की जरूरत होती है। यह यह खत्म हो चुका है। मेरे पास दो गोल्डन वर्ड्स हैं, जिनका इस्तेमाल लोग करते हैं ‘नो कमेंट’। अगर पत्रकार पूछते हैं तो हर सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं है।’ यहां पर गौहर का इशारा कुशाल की ओर था। हालांकि, उन्होंने कुशाल के नाम का जिक्र नहीं किया।

इसके जवाब में कुशाल ने कहा, ‘सच में, तुम्हारा नाम। एक्स और एक्स कहने का एक वजह होती है। तुम फिर से मेरी जिंदगी में दाखिल नहीं हो सकती।’

बता दें, कुशाल ने हिंदुस्तान अखबार को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें टंडन ने कहा था कि वे अब गौहर के दोस्त नहीं बनना चाहते।

साल 2013 में बिग-बॉस में मिलने के बाद गौहर खान और कुशल टंडन कथित तौर पर डेट कर रहे थे। दोनों राहत फतेह अली खान के म्यूजिक वीडियो ‘जरूरी था’ में भी दिखे थे।