भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ को मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस के लिए जाना जाता है। इस समय खबर है कि वो अपने पति अविनाश द्विवेदी से नाराज है। दरअसल इस नाराजगी की वजह बना है अविनाश और शर्लिन चोपड़ा के बीच फिल्माया गया बोल्ड सीन। जो उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म चमेली के लिए शूट किया है। हालांकि सेठ को फिल्म के कॉन्सेप्ट के बारे में पूरी जानकारी थी। लेकिन उन्हें इस तरह के बोल्ड सीन के बारे में कोई आइडिया नहीं था। वैसे तो खुद एक्ट्रेस को अपने बोल्ड सीन से कोई परेशानी नहीं होती है मगर उनका कहना है कि वो दूसरी पत्नियों की तरह नाराज हैं।
इस बारे में बात करते हुए संभावना ने बॉलीवुड लाइफ से कहा- हां, बिल्कुल इन फोटोज को देखकर मैं नाराज हूं। लेकिन अविनाश काफी प्रोफेशनल हैं और उसके काम का हिस्सा था। इसलिए मैं इस बात को समझती हूं कि अपने किरदार को सच्चा दिखाने के लिए उसने वही किया जो निर्देशक ने उससे कहा। लेकिन एक पत्नी के तौर पर यकीनन मुझे इन तस्वीरों ने काफी डिस्टर्ब किया है।
संभावना के बारे में बोलते हुए अनिवाश ने डेली भास्कर से कहा- संभावना को पता था कि मुझे शर्लिन के साथ बोल्ड सीन करने हैं लेकिन उसे नहीं पता था कि वो इतने इंटेंस नहीं होगे। मैं समझता हूं कि एक पत्नी के तौर पर उन्हें बुरा लगा लेकिन आखिर में हम दोनों एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई और मैं बहुत खुश हूं कि वो हमेशा मेरा साथ देती हैं। यह फिल्म दो किरदारों फिरंगी और चमेली के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसे अविनाश और शर्लिन ने निभाया है। फिल्म की कहानी उनकी लव स्टोरी और अपने सपने पूरे करने के संघर्ष को लेकर है।
बता दें कि मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अविनाश द्विवेदी से शादी है। वे फिलहाल अपनी नई जिंदगी की शुरुआत का आनंद उठा रही हैं। इस जोड़े ने जुलाई में शादी की थी। इससे पहले दोनों ने शादी होने से पहले के समय का भी जमकर मजा उठाया था। ये बात तो हम सभी को पता है कि संभावना एक बेहतरीन डांसर हैं, लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि वो फिटनेस फ्रीक भी हैं।