रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में अपनी अदाओं की वजह से चर्चा में रहने वाली अर्शी खान आए दिन कभी अपने बयान की वजह से तो कभी अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते चर्चा में रहती हैं। वहीं अब उन्होंने सुर्खियों में बने रहने का एक और तरीका निकाल लिया है। अब अर्शी खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करने की वजह से चर्चा में आ गई हैं। शेयर किए गए इस वीडियो में वह एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अर्शी हमेशा की तरह अपनी अदाएं तो दिखा ही रही हैं लेकिन उसके साथ साथ किचन का काम भी कर रही हैं।

अर्शी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर खबरों में बनी रहती हैं। वहीं अब उनके द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्शी पिंक कलर की मैक्सी में नजर आ रही हैं। वह मेथी के पत्ते तोड़ती दिख रही हैं। साथ ही बैकग्राउंड में फेमस गाना माही वे चल रहा है, जिसपर अर्शी लिपसिंग करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके एक्सप्रेशन काफी अच्छे लग रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्शी ने लिखा, ‘आवाम आज खुद ही काम करना किचन का’।

https://www.instagram.com/p/BgGDeU2F75Y/?taken-by=arshikofficial

अर्शी ने यह वीडियो कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे अब तक करीब 35 हजार से लोग लाइक कर चुके हैं। अर्शी के इस वीडियो पर उनके फैन्स उन्हें कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उनके इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहा है तो कोई सवाल  कर रहा है कि ‘आज खाने में क्या बन रहा है’।

ट्रेडिशनल लुक में बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान की तस्वीरें

वहीं एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘आज सब्जी से ही रोमांस’। अर्शी के एक फैन ने लिखा, ‘सब्जी की तो किस्मत ही खुल गई’। इंस्टाग्राम पर यूजर ने लिखा, ‘आज आवाम की बेगम किचन में रोमांस कर रही हैं’। अर्शी के इस अंदाज पर ज्यादातर लोग पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं। बता दें अर्शी इन दिनों बॉक्स क्रिकेट लीग में कोलकाता की बाबू मोशाय टीम की तरफ से खेलती हुई नजर आ रही हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/