छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो ‘बिग बॉ, 8’ में हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता रहता है। अभी ख़बर आ रही है कि डायंड्रा प्रेग्नेंट है।

इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो हम नहीं जानते लेकिन शो के दौरान डायंड्रा की हरकतें लोगों को उनकी प्रेग्नेंसी की ख़बर को सच मानने में मजबूर कर दे रहे हैं।

शो में गौतम की करीबी दोस्त थी डायंड्रा। एक एपिसोड में तो डायंड्रा और गौतम बाथरूम में बंद हो गए थे। यही नहीं बंद बाथरूम में दोनों ने माइक्रोफोन भी नहीं लगा रखा था।

Diandra Pregnancy News
खुलेआम किस और बाथरूम में बंद होकर माइक्रोफोन को अलग कर देना डायंड्रा के प्रेग्नेंट होने की खबर को सच साबित करने पर ज़ोर दे रहा है।

 

 

वहीं शो से बाहर हो चुकी मॉडल डाएंड्रा सोरेस ने प्रेग्नेंसी की उड़ी खबरों को बकवास करार दिया है।

 

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि यह खबर कहां से उड़ी लेकिन मुझे इतना पता है कि किस करने से कोई प्रेग्नेंट नहीं होता है।