जन्नत 2, रुस्तम, कमांडो और बादशाहों जैसी फिल्में कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता वैसे सो अपनी बोल्ड तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं लेकिन अब वह अपनी एक तस्वीर के जरिए मजाक का पात्र बन रही हैं जिसमें वह एक मीठे और ठंडे फल का स्वाद चख रही हैं। ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर वाटरमेलन (तरबूज) के साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में उन्होंने पोमेग्रेनेट यानी अनार लिख दिया। ऐसे में फैंस ने ईशा के कैप्शन को टारगेट कर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। वाटरमेलन की तस्वीर को अनार बताने वाली ईशा की फैंस काफी फजीहत कर रहे हैं। mr.perfecto149 नाम के एक यूजर ने ईशा को टैग करते हुए लिखा कि ” तुम प्रीक्लास से जरूर बंक करके भागती होगी”। ईशा के फैंस उन्हें बता रहे हैं कि ये वाटरमेलन है न कि अनार। tickledude नाम के यूजर ने ईशा को बोल्ड फोटो पर कमेंट में लिखा Watermelon became hotmelon..। कई फैंस उन्हें लिखने की तरजीह देते हुए भद्दे कमेंट कर रहे हैं। लेकिन जो भी हो ईशा इस तस्वीर में काफी क्यूट लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/BhN8k36ASWy/?taken-by=egupta
लिहाजा ऐसा पहली बार नहीं है ईशा अपनी तस्वीर को लेकर ट्रोल हुई हैं इससे पहले भी वह कई बार उनकी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। ईशा की आखिरी फिल्म बादशाहों थीं, जिसमें उनके साथ अजय देवगन नजर आए थे। अब ईशा इस साल पलटन में दिखाई देंगी। ईशा की अपकमिंग फिल्म 7 सिंतबर 2018 को रिलीज होगी।
https://www.instagram.com/p/BgBgea8ARlW/?taken-by=egupta
कुछ दिन पहले ही ईशा ने उत्तर प्रदेश के दो गांवों को गोद लिया है। जहां पर उन्होंने शिक्षा की सुचारू व्यवस्था भी कराएंगी। ईशा का कहना है कि उन्हें खुशी होगी कि उनके द्वारा गोद लिए गांवों के बच्चे शिक्षा में अपना करिअर बनाएंगे और आगे बढ़ेंगे।
https://www.instagram.com/p/BhQW-4tgt_N/?taken-by=egupta
वहीं कुछ दिन पहले ही ईशा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। बॉम्बे टाइम्स के अनुसार, कुछ दिनों पहले ईशा गुप्ता के एक दोस्त ने उन्हें मैसेज भेजा। उन्होंने मैसेज में लिखा था, “हे बेबी, मुझे दुख हुआ जानकर कि तुम्हारा फोन कहीं खो गया। यह मेरा नंबर है।” ईशा ने जब यह मैसेज देखा तो वह दंग रह गईं, क्योंकि उन्होंने न तो दोस्त को कोई मैसेज भेजा था और न ही नंबर मांगा था। इसके बाद ईशा को शक हुआ कि उनका इंस्टाग्राम हैक कर लिया गया है। इतना ही नहीं, हैकर्स ने उस दोस्त के अलावा कई और फिल्म मेकर्स और दोस्तों के नंबर ईशा के नाम से मांगे थे।