अभिनेता आर माधवन अपनी अगली तमिल फिल्म विक्रम वेदा में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे। माधवन ने फिल्म में अपने नए लुक को ट्विटर के जरिये साझा किया। माधवन ने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म विक्रम वेदा में पुलिसकर्मी विक्रमादित्य की भूमिका में दिखेंगे। उनकी यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।

पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित फिल्म में माधवन एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में नजर आएंगे। वहीं विजय सेथुपति इस फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं। अभिनेता आर माधवन ने कहा कि फिल्म की स्टारकास्ट के साथ उन्हें काम करने में काफी अच्छा लगा। सबसे ज्यादा मजा उन्हें विजय सेथुपति के साथ काम करने में आया। बता दें कि सेथुपति के साथ वह पहली बार काम कर रहे हैं। एस. शशिकांत द्वारा निर्मित फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ और वरलक्ष्मी सरतकुमार जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

माधवन काफी हिन्दी फिल्मों भी काम चुके हैं। उन्होंने रहना है तेरे दिल में बॉलीवुड में कदम रखा था। राम जी लंदनवाले थ्री इटियड्स जैसी तनु वेड्स मनु फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन सभी फिल्मों में माधवन के अभिनय को काफी पसंद किया गया।  पिछले साल उनकी साला खडूस आई थी जिसमें वह एक बॉक्सर कोच की भूमिका में दिखाई दिए थे।
हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। साउथ इडस्ट्री में वह काफी हिट फिल्में दें चुके हैं। साउथ इडस्ट्री में वह काफी हिट फिल्में दें चुके हैं। साउथ फिल्मों के बाद वह बॉलीवुड में भी जगह बनाने में कामयाब हुए और काफी लोग उनकी एक्टिंग को पसंद भी करते हैं।