Bollywood News Live Updates in Hindi: नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता के एंटरटेनमेंट लाइव अपडेट्स में। यहां आपको बॉलीवुड और टेलीविजन जगत की सारी खबरें मिलेंगी। फिल्म ‘आरआरआर’ का ‘Naatu Naatu’ गाना 95वें ऑस्कर अवॉर्ड के फाइनल नॉमिनेशन में अपनी जगह बना चुका है। एक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट से बैन हट चुका है। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ कल 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग 50 करोड़ रुपये से अधिक की हो चुकी है। शाहरुख खान 4 साल बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। शाहरुख खान अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। बल्कि वह ट्विटर पर #askSrk के जरिए फैंस के साथ दिलचस्प बातें कर रहे हैं। जया बच्चन ने सुभाष घई के जन्मदिन की पार्टी में एक बार फिर मीडिया से रूड बर्ताव किया। ऑस्कर नॉमिनेशन्स भी आज होने वाले हैं। मनोरंजन से जुड़ी पल-पल की खबर जानने के लिए जुड़े रहिए…
Entertainment LIVE Updates:पठान की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग, ‘गांधी गोडसे’ को लेकर छिड़ा विवाद…
फिल्म 'आरआरआर' के Naatu-Naatu गाने को 55वें ऑस्कर अवॉर्ड के फाइनल नॉमिनेशन में जगह मिल गई है। ये गाना ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के नॉमिनेट हुआ है।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध आगरा में देखने को मिला, यहां अखिल हिंदू महासभा के लोगों ने फिल्म के पोस्टर भी फाड़े। पुलिस पहुंची।
Massive protest against Pathan movie in Agra Ink thrown and torn on poster of Pathan movie in Agra Meher Cinema Police arrived after protest.Akhil Bharat Hindu Mahasabha tore posters.@agrapolice @IndiaToday @ndtv @republic @TimesNow @timesofindia @htTweets pic.twitter.com/q7zCixOiKa
— Amir qadri (@AmirqadriAgra) January 24, 2023
कंगना रनौत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि उनका ट्विटर अकाउंट रीस्टोर हो चुका है। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा है- हेलो एवरीवन, बहुत अच्छा लगा यहां वापस आकर। मई 2021 में नियमों के बार-बार उल्लंघन और हेटफुल कमेंट की वजह से कंगना का अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया था।
Hello everyone, it’s nice to be back here ?
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) January 24, 2023
Dear @iamsrk, thank you for your love and presence. I value the bond we share as much as you do. Pathaan collections look poised to go through the roof. I’m happy that as an industry things are looking up for us. https://t.co/rpHVXoVvlr
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 24, 2023
अजय देवगन का वीडियो शेयर शेयर करते हुए एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल किया था। वीडियो में अजय 'पठान' की दमदार एडवांस बुकिंग की तारीफ कर रहे थे। इसपर शाहरुख ने कहा,”अजय सालों से मेरे और मेरे परिवार के समर्थन और प्यार के स्तंभ रहे हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेता और खूबसूरत इंसान हैं। मजबूत और चुप।” इसपर अजय देवगन ने शाहरुख को धन्यवाद करते हुए रिप्लाई किया।
हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस जया बच्चन एक बार फिर पैपराजी के साथ रूड होने के लिए सुर्खियों में हैं। वह दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई के जन्मदिन पर गई थीं, जहां पैपराजी ने उन्हें फोटो क्लिक करवाने के लिए कहा, जिसपर जया ने उन्हें उंगली दिखाई और गाड़ी में बैठ गईं। सोशल मीडिया पर जया को काफी ट्रोल किया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने फिल्टर नहीं लगाया है। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'फुकरे 3' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज होगी। 'फुकरे 3' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत इस फिल्म का निर्माण होगा।
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' का दूसरा टीजर आज रिलीज हुआ है। इस टीजर में अजय देवगन एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
रिज अहमद और एलीसन विलियम्स आज 2023 ऑस्कर नॉमिनेशन का ऐलान करेंगे, यह मंगलवार को सुबह 5:30 बजे पीएसटी/8:30 पूर्वाह्न ईएसटी पर प्रसारित होगा। भारत के समय के अनुसार यह शाम 7 बजे प्रसारित होगा। आज अगर ऑस्कर अवॉर्ड्स नॉमिनेशन में ‘आरआरआर’ (RRR) या छेल्लो शो जेसी भारतीय फिल्में शॉर्टलिस्ट होती हैं तो इन फिल्मों का मुकाबला अवतार: द वे ऑफ वॉटर , टॉप गन: मावेरिक, एल्विस, द फेबल्स मेंस और द बंशी ऑफ इ शरिन से होगा। ऑस्कर नामांकन की घोषणा YouTube, ऑस्कर.कॉम और ऑस्कर.ऑर्ग पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर…
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले को लेकर नोरा फतेही सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुकेश ने हाल ही में नोरा पर इल्जाम लगाया था कि वो जैकलीन से जलती थीं और उनसे ब्रेकअप के लिए कहती थीं, अब सुकेश ने एक नया खुलासा किया है। सुकेश ने कहा है कि उन्होंने मोरक्को में एक घर के लिए नोरा को पैसे दिए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
सलमान खान बीती रात मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए। वायरल वीडियो में सलमान खान केक खिलाने के बाद टेबल क्लॉथ पर अपना हाथ पोंछते दिख रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' भारत में नेटफ्लिक्स पर टॉप पर ट्रेंड कर रही है, इतना ही नहीं फिल्म पाकिस्तान में भी टॉप पर ट्रेंड कर रही है। हालांकि पाकिस्तान में फिल्म को ट्रोल भी किया जा रहा है, दावा किया जा रहा है कि फिल्म में उर्दू में कई गलतियां दिखाई गई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
पीएम नरेंद्र मोदी ने कल 23 जनवरी, 2023 को भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं के नाम पर 21 अंडमान और निकोबार द्वीपों का नाम रखने का फैसला किया। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती थी, इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कदम की बॉलीवुड सेलेब्स ने भी तारीफ की है। अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
फिल्म 'पठान' की रिलीज से ठीक पहले सोशल मीडिया पर 'Don-3' ट्रेंड कर रहा है। फरहान अख्तर प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटेरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के तीसरे भाग को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के साथ 'डॉन-3' जल्दी आ सकती है।
वेब सीरीज से अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर का कहना है कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स होने से काम नहीं मिलता है। श्रिया ने ट्विटर पर इस बारे में लिखा। उन्होंने कहा कि एक्टर्स को ये नहीं महसूस कराना जाना चाहिए कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग के आधार पर उन्हें रोल मिलेंगे। इसपर तमाम यूजर्स ने अपनी राय रखी और एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है।
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन की मां ने उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसपर अब एक्टर की पत्नी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एफआईआर की कॉपी शेयर करते हुए लिखा,”शॉकिंग…मेरे पति के खिलाफ मेरी वास्तविक आपराधिक शिकायतें पुलिस द्वारा अनसुनी कर दी जाती हैं। हालांकि, मैं अपने पति के घर जाती हूं और कुछ ही घंटों में मेरे खिलाफ तुरंत एक आपराधिक शिकायत/एफआईआर दर्ज कर दी जाती है। क्या इस तरह कभी मुझे न्याय मिल पाएगा।”
Entertainment News LIVE Updates 24th January 2023: 24 जनवरी की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…
