Tamilrockers Leaks Enai Noki Paayum Thota (ENPT) Movie Online to download: चार साल के इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म ‘एनाई नोक्की पायुम थोटा ‘ आज शुक्रवार 29 नवंबर को रिलीज हो गई। इस फिल्म में धनुष और मेघा आकाश लीड रोल में हैं। इन दोनों के फैंस इस जोड़ी को बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए काफी दिन से इंतजार कर रहे थे। इस लॉन्ग वेटिंग मूवी के रिलीज होते ही एक और चर्चा फिल्मी गलियारे में चलने लगी है। क्या ये मूवी भी पायरेसी साइट तमिलरॉकर्स के निशाने पर आ जाएगी। दरअसल तमिलरॉकर्स का इतिहास रहा है कि बड़ी से बड़ी मूवी के रिलीज होते ही चंद घंटों में वह मूवी को Online Movie Leak कर देता है। हाल ही में रिलीज हाउसफुल 4, बाला, मरजावां सहित अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज को भी ये पायरेसी वेबसाइट लीक कर चुकी है।

Enai Tathagum Paayum Thota मूवी पर काम 2016 में ही शुरू हो गया था। लेकिन तमाम कारणों से मूवी को रिलीज नहीं किया जा सका। ये फिल्म तमिल रोमांस थ्रिलर है जिसे लिखा और निर्देशित किया है गौतम वासुदेव मेनन ने। वही इस मूवी के प्रोड्यूसर भी हैं। 2013 के मध्य में वासुदेव मेनन ने सबसे पहले घोषणा की थी कि वह इस फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं।

चार साल बाद रिलीज इस फिल्म पर तमिलरॉकर्स की ओर से लीक का खतरा है। फिल्म के मेकर्स ने जनता से अपील की है कि अगर उनको इस मूवी की पायरेटेड कॉपी भी मिल जाती है तब भी वह थिएटर आकर ही इस मूवी को देखें। आपको बता दें कि ये पहली फिल्म है जब धनुष और गौतम वासुदेव एक साथ टीम में किसी मूवी के लिए काम कर रहे हैं। रामाकारू और ससिकुमार भी लीड रोल में हैं।

आपको बता दें कि जनवरी 2017 में इस फिल्म का काम इसलिए आगे बढ़ा दिया गया क्योंकि डायरेक्टर गौतम वासुदेव मेनन उस दौरान एक और मूवी पोलर स्टार पर भी काम करने लगे थे। इसके अलावा पैसों की दिक्कत के कारण भी ये मूवी काफी दिनों तक टल गई।