फिल्म कैप्टन नवाब के पोस्टर को लेकर ट्विटर पर ट्रॉल हुए एक्टर इमरान हाशमी। यह फिल्म इमरान हाशमी के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। इस फिल्म में इमरान कैप्टन नवाब के रोल में हैं। इमरान ने हाल ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। लेकिन ट्विटर पर आने पर इस पोस्टर की तुलना एक वीडियो गेम से होने लगी। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म मेकर्स पर पोस्टर का आइडिया वीडियो गेम ‘call of duty:black ops’ के पोस्टर से चुराने का आरोप लगाने लगे। ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर और वीडियो गेम की तस्वीरें शेयर होने लगीं। जब तक कि इमरान को पता चलता और वो जवाब देते उनका पोस्टर ट्विटर पर छाया हुआ था। इसके जवाब में इमरान एक तस्वीर ट्वीट की। इस तस्वीर में इमरान फ्रूट और सलाद से भरी प्लेट को देखते नजर आ रहे हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा। चम्मच और कांटे को कैसे पकड़ूं, क्या होगा अगर किसी ने सोचने लगा कि ये मैंने किसी वीडियो गेम के कवर से कॉपी किया है? #stupidjournalism
लेकिन इमरान का ये जवाब उन्हें बहुत भारी पड़ गया। इसके बाद वो ट्विटर पर और ज्यादा ट्रॉल होने लगे। एक ट्विटर यूजर ने इमरान को सबसे बेवकूफ तस्वीर पोस्ट करने के लिए बधाई दी। ट्विटर पर इमारन की फिल्म मिस्टर एक्स के पोस्टर की तुलना भी एक वीडियो गेम कवर मैक्स पायने 2 से की। ट्विटर पर दोनों की तस्वीर साथ लगाई गई थी।
बता दें कि इमरान हाशमी जल्द महेश भट्ट की थ्रिलर सीरीज राज रीबूट में नजर आने वाले हैं।
Congrats to professional ham artist @emraanhashmi for posting the dumbest response to plagiarism accusations. pic.twitter.com/HjAFbifim2
— Karan Talwar (@BollywoodGandu) August 28, 2016
According to @emraanhashmi it’s #StupidJournalism to point out the obvious. pic.twitter.com/ub1N01oS5a
— Karan Talwar (@BollywoodGandu) August 28, 2016
Confused how to hold my fork n spoon. What if someone thinks Ive copied it frm a videogame cover?😜 #StupidJournalism pic.twitter.com/laYhSRblYL
— emraan hashmi (@emraanhashmi) August 27, 2016

