फिल्म बादशाहो में इमरान हाशमी संग आइटम नंबर करते नजर आ रहे एक्टर इमरान हाशमी ने साफ कर दिया है कि अब वह क्लीन शेव लुक वाला कोई भी रोल नहीं करेंगे। बकौल इमरान फिल्म अजहर में काम करने के बाद उन्होंने यह फैसला किया है। उन्होंने तय किया है कि अब वह कभी भी पर्दे पर क्लीन शेव में नजर नहीं आएंगे। एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान ने कहा- सामान्यतः जब मैं कोई किरदार करता हूं तो उनकी उम्र मैच्योर होती है, लेकिन जब मैं क्लीन शेव रखता हूं तो मेरा चेहरा मैच्योर नहीं दिखता है। इमरान ने कहा- मैंने टिपिकल शरीफ किरदार नहीं किया है, ना ही कभी एक दम लवस्टोरी वाली कोई फिल्म की है। दाड़ी से चेहरे पर थोड़ी मैच्योरिटी दिखाई पड़ती है।

इमरान ने बताया कि दाड़ी उन पर अच्छी लगती है इसलिए उन्होंने तय कर लिया है कि कोई भी ऐसी फिल्म नहीं करेंगे जिसमें उनका लुक क्लीन शेव हो। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यदि ऐसी फिल्म और किरदार उनके सामने आया भी तो वह इसे रिजेक्ट कर देंगे। इमरान की अपकमिंग फिल्म बादशाहो की यदि बात करें तो इसमें भी वह दाड़ी के साथ ही नजर आएंगे। मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म बादशाहो में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा, शरद केलकर और विद्युत जाम्मवाल नजर आएंगे। इसी फिल्म में इमरान का सनी लियोनी के साथ आ रहा गाना पिया मोरे खूब चर्चा मे है। यह पहली बार होगा कि जब ये दोनों सितारे साथ में नजर आएंगे।

फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होनी है। हाल ही में फिल्म से रोमांटिक सीन काटे जाने को लेकर बादशाहो सुर्खियों में थी। पिछले दिनों में मीडिया खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज पर फिल्माए गए कुछ रोमांटिक सीन पर आपत्ति जताई हैं जिन्हें हटा लिया गया है। हालांकि प्रेस कान्फ्रेंस में मौजूद अजय ने इस खबर को गलत बताया था।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I