सफल अभिनेता के बाद अपनी पुस्तक से लेखक बनने वाले इमरान हाशमी अपने होम बैनर इमरान हाशमी फिल्म के साथ अब बतौर प्रोड्यूसर अपना सफर शुरू कर रहे हैं।

एक बयान के अनुसार इन अभिनेता (37) ने ‘अजहर’ फिल्म के निर्देशक टोनी डिसूजा को अपनी कंपनी की पहली फिल्म के निर्देशन के लिए चुना है।

इस फिल्म का निर्माण इमरान हाशमी फिल्म्स और टोनी डिसूजा एवं नितिन के ओडबॉल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया जाएगा।