अभिनेता इमरान हाशमी ने भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनके जन्मदिन से ठीक पहले एक सरप्राइज गिफ्ट देते हुए फिल्म फिल्म ‘अज़हर’ का पहला लुक जारी किया है। इस पोस्टर पर हाशमी की तस्वीर अजहरूद्दीन के उस समय की त्सवीर से मेल खाती है जब उन्होंने टेस्ट क्रिकटे में शुरुआत की थी।
फिल्म ‘अजहर’ भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित है। फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी ‘अजहरुद्दीन’ की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म ‘अजहर’ 13 मई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।