‘सीरियल किसर’ का टैग लंबे वक्त तक बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के साथ रहा है, और खुद इमरान का ऐसा मानना है कि दर्शकों के लिए उन्हें इस टैग से अलग करके देखना मुश्किल होता है। सबसे पहले 2004 में फिल्म मर्डर में किसिंग सीन देने वाले इमरान अपनी इस इमेज से भागना नहीं चाहते। उन्होंने कहा- मैं अपनी इस छवि (सीरियल किसर) से भाग नहीं रहा हूं। लेकिन क्योंकि ऑडियंस के लिए मुझे इस फिल्म से अलग करके देखना मुश्किल होता है इसलिए उन्हें यकीन नहीं होता जब हम कहते हैं कि मेरी मौजूदगी के साथ भी यह एक फैमिली फिल्म है। यह जरूर एक दिक्कत है। इमरान के कहा- एक बार आप पर सीरियल किसर का टैग लग गया, तो आप इसे आंशिक तौर पर छोड़ सकते हैं, अलग-अलग किरदारों के साथ प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन कुछ है जिसके लिए लोग आपसे प्यार करते हैं।

emraan hashmi, esha gupta, main rahoon ya na rahoon, main rahoon ya na rahoon song, emraan hashmi main rahoon ya na rahoon, esha gupta main rahoon ya na rahoon, emraan hashmi esha gupta, emraan esha, emraan esha music video, bushan kumar,bhushan kumar music video, entertainment news, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इमरान ईशा म्यूज़िक वीडियो

इमरान का मानना है कि मैंने कई तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन दर्शकों को शायद इसी तरह के किरदार पसंद आए। उन्होंने कहा- यह सिर्फ किसेज के बारे में नहीं है। यह उन बेमतलब के और बुरे किरदारों के बारे में भी है जो मैंने निभाए हैं। उन पसंदीदा बुरे किरदारों के बारे में जिन्हें पसंद किया गया। 37 वर्षीय इमरान यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि फिल्मों में उनके द्वारा की गई किेसेज के बारे में बात की जाती है। इमरान मानते हैं कि लोग तब भी फिल्म के बारे में बात करते हैं जब फिल्म में कोई भी किसिंग सीन नहीं होता है।

emraan hashmi, esha gupta, main rahoon ya na rahoon, main rahoon ya na rahoon song, emraan hashmi main rahoon ya na rahoon, esha gupta main rahoon ya na rahoon, emraan hashmi esha gupta, emraan esha, emraan esha music video, bushan kumar,bhushan kumar music video, entertainment news, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इमरान ईशा म्यूज़िक वीडियो

इमरान ने कहा- मैं कभी भी अपनी उस छवि से नहीं भाग सकता और अब मैंने नहीं भागने का फैसला किया है। अगर ये है तो इसे होना चाहिए। मैं यह करता हूं और करके छोड़ता हूं। क्योंकि अगर यह नहीं भी होती है तो भी किस के बारे में बात होती है। इसलिए किस से भागने का कोई रास्ता नहीं है। ऐसा मैंने महसूस किया है। गौरतलब है कि इमरान की फिल्म राज रीबूट इसी शुक्रवार (16 सितंबर) रिलीज हुई है।

Read Also: सिनेमा हॉल में सभी लेकिन टीवी पर केवल 18+ देख सकेंगे इमरान हाशमी की फिल्म राज रीबूट का प्रोमो