बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के मूवीज में इतने सारे किस के सीन होते हैं कि उनका नाम ही ‘सीरियल किसर’ पड़ गया। उन्होंने बताया कि मूवीज में किस करने पर उनकी पत्नी अभी भी गुस्सा होती है लेकिन उन्हें शांत करने के लिए वे हर उस फिल्म के बदले बैग गिफ्ट करते हैं, जिसमें उन्होंने किस किया है।

Read Also: शाहरुख के प्यार को खत्म होने में 2 घंटे और इमरान हाशमी को सिर्फ 2 मिनट लगते हैं?

अपनी बुक ‘The Kiss Of Life’ के लॉन्चिंग के मौके पर हाशमी ने किस पर अपनी पत्नी की प्रतिक्रियाओं के बारे में बताया। इमरान ने बताया, ‘वह अभी भी नाराज होती हैं। अब वे इतना तेज से नहीं मारतीं। पहले वे बैग से मारती थीं, अब केवल हाथ से मारती हैं। अभी कई सालों के बाद वह शांत हो गई हैं।’

इमरान से जब पूछा गया कि क्या वे अपनी पत्नी परवीन को शांत करने के लिए मंहगी ज्वैलरी खरीदकर देते हैं? इस पर हाशमी ने बताया, ‘हर फिल्म के लिए उनके लिए बैग खरीदता हूं। उनका एक कबर्ड पूरा बैग से भरा हुआ है। यह हमारी डील है।’

Read Also: सीरियल किसर इमरान हाशमी ने किया Kissing से तौबा!

जब इमरान से यह सवाल किया गया कि उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘अजहर’ में तो नरगिस फाखरी को कई बार किस किया है तो क्या हर किस के लिए एक बैग देते हैं, इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘चाहे जितनी बार हो, मगर बैग एक ही होता है।’