बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक की आवाज वाला मैं रहूं या ना रहूं सॉन्ग इन दिनों हर लवर की धड़कनों के करीब है। 23 नवंबर को रिलीज हुए सॉन्ग ने महज पांच दिन में 33.50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 8 लाख से ज्यादा लोग इस सॉन्ग को सब्सक्राइब कर चुके हैं। अमाल मलिक का यह सॉन्ग इमरान हाशमी और इशा गुप्ता पर फिल्माया गया है, जिसमें एक 5 से 6 साल एक क्यूट लड़का भी कमाल की एक्टिंग करता नजर आ रहा है।
ऐसे में लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के सीरियल किसर एक्टर इमरान हाशमी की रोमांटिक इमेज फिर से ताजा हो गई है, लेकिन इस सॉन्ग में किसी तरह के किसिंग सीन्स नहीं दे रहे हैं बल्कि सिर्फ अपने प्यार की खामोशी को एक छोटे से लड़के के समक्ष बयां कर रहे हैं। वहीं इस बार इमरान का यह रोमांटिक अंदाज किसी फिल्म के जरिए नहीं बल्कि एक वीडियो सॉन्ग के जरिए उनके फैंस के बीच आया है।
इस बेहतरीन सॉन्ग को T-Series की ओर से प्रोड्यूस किया गया है। इसके अलावा इस गाने को अरमान मलिक और अमाल मलिक दोनों भाईयों ने मिलकर तैयार किया है। अरमान ने इस गाने को अपनी आवाज दी है तो अमाल ने इसे म्यूजिक दिया है। आप भी सॉन्ग को सुनकर अपने प्यार को याद करेंगे।