हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी पूर्व पत्नी अंबर हर्ड (Amber Heard) के बीच चल रहे विवाद में टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का नाम भी जुड़ गया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जॉनी डेप ने एलन मस्क पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एलन मस्क भी इस हाइप्रोफाइल केस में गवाह के तौर शामिल होंगे। मस्क के अलावा चर्चित अभिनेता जेम्स फ्रेंको का नाम भी गवाहों की लिस्ट में है।
एलन मस्क पर क्या आरोप? रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनी डेप ने दावा किया है कि उनकी एक्स वाइफ अंबर हर्ड टेस्ला के सीईओ एलन मस्क संग अफेयर था। यहां तक कि मस्क ने थ्रीसम भी किया था। डेप के मुताबिक घटना साल 2016 की है। उस वक्त वो शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे। इसी दौरान मस्क ने अंबर हर्ड और चर्चित मॉडल कारा डेलविंग्ने (Cara Delevingne) के साथ उन्हीं के अपार्टमेंट में थ्रीसम किया था। हालांकि एलन मस्क ने जॉनी डेप के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया था और इसे बकवास करार दिया था।
‘इधर पैचअप की कोशिश, उधर डेट’: जॉनी डेप-अंबर हर्ड केस में एलन मस्क (Elon Musk)की एंट्री के बीच दोनों सेलेब्स के टैलेंट मैनेजर रह चुके शख़्स ने कोर्ट में गवाही दी है कि अंबर हर्ड, एलन मस्क के साथ रिलेशनशिप में थीं। यह बात सही है। ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक Christian Carino नाम के एजेंट ने गवाही के दौरान कहा कि साल 2016 में अंबर हर्ड एक तरफ जॉनी डेप से पैचअप की कोशिश कर रही थीं, दूसरी तरफ एलन मस्क को डेट। चैट में एक्ट्रेस ने ये भी बात स्वीकारी थी।
डेप पर ओरल सेक्स से लेकर मारपीट का आरोप: जॉनी डेप पर भी कम गंभीर आरोप नहीं हैं। अंबर हर्ड ने उनपर टॉर्चर करने से लेकर जबरन ओरल सेक्स तक का आरोप लगाया है। अंबर हर्ड ने यहां तक दावा किया है कि डेप ने नशे की हालत में उनके साथ मारपीट की और जुल्म की इंतेहा तब हो गई जब उनके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाल दी थी।
कहां से शुरू हुआ मामला?: आपको बता दें कि जॉनी डेप और अंबर हर्ड साल 2017 में तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे। साल 2018 में अंबर हर्ड ने वाशिंगटन पोस्ट में एक लेख लिखा, जिसमें उन्होंने अपने हुई जोर-जबरदस्ती और जुल्म की दास्तान को सिलसिलेवार तरीके से बयां किया।
हालांकि अंबर हर्ड ने अपने लेख में जॉनी डेप का नाम नहीं लिया था, लेकिन डेप की चौतरफा आलोचना होने लगी। इसके बाद डेप ने अंबर हर्ड पर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदना ठोक दिया। जवाब में अंबर हर्ड ने भी 100 मिलियन डॉलर का मुकदमा दायर कर दिया। इन दिनों इसी मामले की सुनवाई हो रही है।