पिछले कुछ महीनों से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक्ट्रेस एली अवराम को डेट कर रहे हैं। उन्हें कई बार एक साथ लंच और डिनर पर भी स्पॉट किया गया है। हालांकि दोनों हमेशा से रिलेशनशिप की खबरों को नकारते रहे हैं। डीएनए ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, एली अवराम कमिटमेंट चाहती हैं तो वहीं हार्दिक एक कैजुअल रिलेशनशिप ही चाहते हैं। एक-दूसरे से काफी बहस होने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया। इन सब चीजों के बाद अब हार्दिक पांड्या बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। ईशा के एक करीबी का कहना है, दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी, उसके तुरंत बाद दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए।

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने एक दूसरे से चैटिंग के साथ ही नंबर भी आपस में बदल लिए। हालांकि दोनों ही अपने प्यार को दुनिया से छिपाकर रखना चाहते हैं। इस समय दोनों अपने नए रिश्ते को लेकर काफी खुश हैं, दोनों यह भी देखना चाहते हैं कि चीजें किस तरह के बदलती हैं। दोनों लंच और डिनर के प्लान को बेहद सीक्रेट तरीके से प्लान करते हैं और पब्लिकली एक साथ आने को भी नजरदांज करते हैं। फिलहाल दोनों उस तरह की स्टेज पर हैं जहां दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझने की कोशिश कर रहे हैं।

फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। ईशा ने हाल ही में ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से डेनिम डैमेज जींस की तस्वीरों को शेयर किया है। ईशा का यह नया लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है, यही कारण है कि 95 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें को ईशा अपकमिंग फिल्म ‘पलटन’ में नजर आएंगी। ईशा गुप्ता ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी, ईशा ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘जन्नत 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘बादशाहो’, ‘बेबी’ और ‘हमशक्ल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।