टीवी क्वीन एकता कपूर की हाल ही में आई वेब सीरीज (XXX: Uncensored 2) को बड़ी राहत मिली है। हैदराबाद पुलिस ने इस वेब सीरीज के खिलाफ की गई शिकायत को रद्द कर दिया है। शिकायत कर्ता का इसके मेकर्स पर आरोप था कि उन्होंने वेब सीरीज के माध्यम से भारतीय जवानों तथा राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान किया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। लेकिन मामले पर बारीकी से जांच करने के बाद पुलिस को कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिसके बाद इस वेब सीरीज के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जा सके।  इसी आधार पर पुलिस ने कंप्लेन को निरस्त कर दिया।

इस मामले में वेब पोर्टेल स्पॉट बॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक वेब सीरीज से जुड़े एक सूत्र ने बताया ‘हैदराबाद में शिकायतकर्ता ने ALT Bala JI के इस शो के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी। इतनी ही नहीं आरोपी FIR भी लिखवाना चाहता था। लेकिन पुलिस ने पड़ताल के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की। बल्कि शिकायत भी रद्द कर दी, क्योंकि पुलिस को कार्रवाई के दौरान इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।’ सूत्र ने आगे बताया कि, ‘पुलिस ने केस की जांच पूरी कर ली है और इसके बाद वो जरुरी महकमों के पास गए। पूरी वेब सीरीज देखी लेकिन इसमें कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

गौरतलब है कि एकता कपूर की इस वेब सीरीज के खिलाफ बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने भी मोर्चा खोला है। उन्होंने वेब सीरीज XXX 2 के एक हिस्से के सीन पर आपत्ति जताई है। जिसमें जब आर्मी जवान बॉर्डर पर देश सेवा के लिए जाता है, तो उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाती है और उसे सेना की वर्दी पहनाती है। इसके बाद उसके साथ इंटिमेट होने के दौरान यूनिफॉर्म को फाड़ती है। हिंदुस्तानी भाऊ ने भी इसी सीन का पुलिस एफआईआर में जिक्र किया है।

बता दें कि एकता कपूर की वेब सीरीज xXx का विवादों से नाता कोई नया नहीं है, बल्कि इसको लेकर वे पहले भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं।एकता कपूर साल 2015 में xXx नाम की वेब सीरीज नहीं बल्कि एक फिल्म बना रही थीं। जिसको केन घोष निर्देशित कर रहे थे। फिल्म में छोटी-छोटी 6 स्टोरीज दिखाई जानी थीं। लेकिन सेंसर बोर्ड की दखल के बाद एकता कपूर की ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी।