बालाजी टेलीफ़िल्मस की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर एकता कपूर किसी परिचय की मोहताज नहीं है। टीवी सीरियल्स और फिल्मों में एक सफल निर्माता के तौर पर पहचानी जाने वाली एकता 42 साल की हो चुकी हैं और सलमान खान के बाद इंडस्ट्री में एकता ही हैं जिन्हें अपने सिंगल होने से जुडे कई सवालों से जूझना पड़ता है। लेकिन माना जा रहा है कि एकता आखिरकार प्यार के मोहपाश में जकड़ी जा चुकी हैं। एकता ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है। उन्होंने एक कपल की खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है कि कुछ चीज़ें देर से भले आती हों लेकिन उनका इंतजार करना अक्सर फायदेमंद होता है।
एकता ने कहा कि मेरे घरवाले मेरी शादी कराना चाहते हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं बेहद बिजी हूं। उन्होंने कहा कि मेरे ज्यादातर दोस्त जो शादी कर चुके थे, अब सिंगल हो चुके हैं। जिस हिसाब से पिछले कुछ समय में तलाक की संख्या में बढोतरी देखने को मिली हैं, मुझे लगता है कि मैं इस मामले में ज़्यादा धैर्यवान हूं। कम से कम मैंने सही शख़्स के लिए इंतज़ार तो किया। मैं ये जानती हूं कि मुझे बच्चा तो चाहिए लेकिन मैं शादी को लेकर पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कह सकती। मैं अपने काम से प्यार करती हूं। मुझे अपने दोस्तों के साथ एक दिन की वेकेशन पर जाना अच्छा लगता है। मैं बोर होने की जगह बिज़ी रहना पसंद करती हूं।
एकता ने चार साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि धैर्य की कमी के चलते वे शादी नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा था कि भले ही मैंने शादी के लिए इंतज़ार किया हो लेकिन मैं जानती हूं कि कुछ चीज़ों को लेकर मुझ में बिल्कुल सब्र नहीं है और ये भी एक कारण है कि मैं शादी को लेकर ज़्यादा नहीं सोचती। आपको अपने धैर्य पर काम करना होता है और फिर चीज़ें सहज होने लगती हैं।
एकता के पिता और मशहूर एक्टर जितेंद्र कपूर भी किसी भी सामान्य पिता की तरह चाहते हैं कि उनकी बेटी जल्दी ही शादी के बंधन में बांध जाए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो क्यों शादी के बारे में नहीं सोच रही है। मुझे लगता है कि अपने आसपास टूटती शादियों को देखकर उसका थोड़ा विश्वास डगमगाया है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्दी ही शादी कर लेगी। मैंने उसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में मन्नत भी मांगी है और अगर मेरी मनोकामना पूरी होती है तो मैं अपने पूरे परिवार के साथ एक बार फिर दर्शन के लिए आऊंगा।
