Nora Fatehi Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसको देख हर किसी शख्स के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो को शेयर करने को लेकर नोरा ने माफी भी मांगी है लेकिन वह यह भी लिखी हैं कि इस अमानवीय कृत्य पर चुप नहीं रहा जा सकता। दरअसल नोरा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक पिता अपने बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। यही नहीं वह इस बर्बर और अमानवीय कृत्य का वीडियो भी रिकॉर्ड करा रहा है। वह बच्ची को चेहरे पर, पेट पर मार रहा है। बच्ची के दोनों हाथों को पकड़ कर लटका देता है और फिर झटके में नीचे छोड़ दे रहा है। वह ऐसा बार-बार करता दिख रहा है।

नोरा सहित तापसी पन्नू, कृति सेनन, एकता कपूर सहित कई एक्टर्स ने शख्स पर काफी गुस्सा निकाला है। स्पॉट व्बॉय से बात करते हुए एकता ने कहा, “यक्क, यह शैतान कौन है? वहीं कृति सनोन ने शख्स पर गुस्सा जताते हुए कहा, “यह इतना बीमार है कि मैं इसे पूरा नहीं देख सकती। एक पागल ही इस तरह के अमानवीय कृत्य को कर सकता है। यहां तक ​​कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति भी मानसिक रूप से बीमार है। इसके साथ ही तापसी ने कहा, इसके बस घृणित और आपराधिक रूप से संबोधित करने की आवश्यकता है। एक्टर सूरज पंचोली ने भी नोरा के वीडियो पर कमेंट कर यूनिसेफ को टैग किया है।

https://www.instagram.com/p/B2tFbvxpm2-/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

बता दें कि इस वीडियो को पोस्ट कर नोरा फतेही ने यूनिसेफ से इस बच्ची के लिए मदद की गुहार लगाई है। वह अपने पोस्ट में यूनिसेफ को टैग किया है साथ ही लोगों और फैंस से भी यूनिसेफ और अन्य बाल कल्याण संगठनों को टैग कर मदद मांगने की बात कही है। इस वीडियो के साथ नोरा ने एक लंबा नोट भी लिखा है। नोरा ने लिखा- मैं माफी मांगता हूं कि मैंने इस तरह की परेशान करने वाली वीडियो पोस्ट की है, लेकिन मैं एक मासूम बच्चे पर हिंसा के इस घृणित अमानवीय कृत्य पर चुप नहीं रह सकती! यह ऐसे व्यक्ति के लिए तत्काल सजा की जरूरत है! यह क्या है ? आपकी कोई आत्मा नहीं है, आप भगवान से नहीं डरते? यह आदमी हिंसक रूप से अपने बच्ची को गाली दे रहा है।और उसे मजबूर कर रहा है…।