पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है। ये दोनों ही सितारे आज इंडस्ट्री में अपने काम के चलते एक नया मकाम हासिल कर चुके हैं। रणबीर और आलिया की पिछली फिल्म इस बात की बानगी है। रणबीर की हाल ही में रिलीज़ हुई ‘संजू’ ने जहां लगभग 350 करोड़ की कमाई की है वहीं आलिया की ‘राज़ी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था। दोनों फिलहाल साथ में अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र में काम कर रहे हैं।

हालांकि सिर्फ आलिया ही नहीं है जिनका दिल रणबीर के लिए धड़कता है। फिल्म लैला मजनूं के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही तृप्ति दीमरी भी रणबीर कपूर की दीवानी हैं। उनके बयानों से साफ जाहिर होता है कि रणबीर कपूर, तृप्ति का सबसे बड़ा क्रश हैं। गौरतलब है कि लैला मजनूं को इम्तियाज अली ने लिखा है और इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।

तृप्ति फिल्म लैला मजनूं के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत कर रही हैं।

तृप्ति बताती हैं, ‘रणबीर का काम बेहतरीन है और यही वजह है कि वो मुझे बेहद पसंद हैं। वे अपनी हर फिल्म के किरदार में डूब से जाते हैं। हर फिल्म में वह एकदम अलग नजर आते हैं। जिस फील्ड में मैं काम करने की शुरुआत कर रही हूं, उस फील्ड में रणबीर मेरे लिए भगवान की तरह हैं।’ उन्होंने आगे बताया कि  ‘मैं रणबीर की एक ऐसी लवर हूं, जो उन्हें दूर से देखकर खुश होती है। उनके दिलफेंक व्यवहार और उनके कई लोगों के साथ अफेयर को लेकर मैं खुश हूं। मुझे उम्मीद है एक दिन मेरा नंबर भी आएगा। मैं इस अच्छी बात के लिए उम्मीद लगाए बैठी हूं।’

तृप्ति इस बात से खुश हैं कि रणबीर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। हालांकि उनका इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट अकाउंट है जिस पर वे पोस्ट नहीं करते लेकिन बाकी लोगों के अपडेट्स चेक करते रहते हैं। तृप्ति ने इस मामले में कहा कि ‘रणबीर का सोशल मीडिया में कोई अकाउंट नहीं है, यह बात मुझे अच्छी लगती है, इस वजह से हर समय उनकी लाइफ में रहस्य बना रहता है, बाकी स्टार्स अपनी फोटो अपलोड करते रहते हैं तो उनका अपडेट मिलता रहता है, लेकिन रणबीर का यह अंदाज भी मुझे उनका दीवाना बनाता है।’

उन्होंने कहा कि ‘मैं कभी रणबीर से नहीं मिली हूं लेकिन मिलने पर अपना प्यार जरूर जाहिर करूंगी। हालांकि मैं इस बात का ध्यान रखूंगी कि मैं उन्हें अपने व्यवहार से इरिटेट न करूं। मैं अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान इम्तियाज अली से रणबीर के बारे में काफी कुछ जानने की कोशिश करती थी, लेकिन यह जरूर ध्यान रखती थी इम्तियाज सर को यह भनक न लगे कि रणबीर के प्रति मेरा दिल धड़कता है।’

https://www.jansatta.com/entertainment/