हिना खान पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। माना जा रहा था कि उन्हें एकता कपूर के लोकप्रिय शो के सीक्वल कसौटी ज़िंदगी 2 में कास्ट किया गया है और उन्हें इस शो का एक अहम केरेक्टर कोमोलिका का रोल निभाने का मौका मिल रहा है। हालांकि हिना और एकता की एक तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।

एकता और हिना कपूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को हिना खान ने पोस्ट किया है। हिना ने एकता के साथ मुलाकात पर उन्हें धन्यवाद दिया और वहीं एकता ने कमेंट कर कहा कि ‘तुमसे मिलकर मज़ा आया उम्मीद है कि तुम्हारे साथ जल्द ही भविष्य में काम करने का मौका मिलेगा।’ इस कमेंट ने कहीं न कहीं उन अटकलों पर विराम लगा दिया है जिसके अनुसार माना जा रहा था कि एकता और हिना खान कसौटी ज़िंदगी 2 में साथ काम करने वाले हैं।

हिना ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में बताया था कि ‘मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं लेकिन मैं आपको कहना चाहती हूं कि आप आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करें। मैं एकता कपूर से मिलने गई थी लेकिन लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए। कई खबरें तो ये भी आईं कि मैं इस शो का हिस्सा बन चुकी हूं जबकि मैंने अभी तक ये शो साइन भी नहीं किया था। लोगों को नहीं पता है कि हमने क्या बात की है तो ऐसे में बेहतर है कि आप इस शो के मेकर्स की आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करें।’

गौरतलब है कि हिना खान ने पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के जरिए अक्षरा बनकर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। वहीं रिएलिटी शो बिग बॉस में आने के बाद एक्ट्रेस का लोगों पर निगेटिव असर भी पड़ा। ऐसे में हिना खान शो के दौरान कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी की गईं। शो से बाहर आने के बाद हिना खान अब तक किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं। हालांकि बीच में टीवी एक्ट्रेस का एक सॉन्ग ‘भसूड़ी’ यूट्यूब पर सामने आया था और इसके बाद हिना के एकता के शो के साथ जुड़ने की अटकलें तेज़ हुई थीं।