कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड के दो सेलेब्स आपस में भिड़ गईं। फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इस मुद्दे पर आमने-सामने आ गईं। दोनों के बीच ट्विटर पर एक लंबी बहस चली। इस पूरे मामले की शुरुआत कॉमेडियन अदिति मित्तल के ट्वीट के बाद हुई। अदिति ने ट्वीट कर लिखा ‘देश में जिन लोगों में COVID19 के लक्षण दिख रहे हैं, वे हॉस्पिटल और मेडिकल अथॉरिटीज से दूर भाग रहे हैं। यह बताता है कि एक आम भारतीय नागरिक के सरकार के साथ कैसे संबंध हैं और वो कितना भरोसा करते हैं।’ इस पर ऋचा ने लिखा, ‘हालांकि, कोई भी इस व्यवहार का समर्थन नहीं करता है।’
+1
.
.
.
Though no one condones this behaviour. https://t.co/lxY0EkjF5e— TheRichaChadha (@RichaChadha) March 15, 2020
ऋचा के इस ट्वीट पर एकता कपूर ने जवाब दिया ‘मैं इससे सहमत नहीं हूं। ये महामारी का राजनीतिकरण करने का सही समय नहीं है। अथॉरिटीज अपनी जान पर खेल कर दूसरों की मदद कर रही है। ये गैर जिम्मेदाराना है। मैं देखना चाहती हूं कि अगर भागने वालों को ईनाम दिया जाएगा, क्या वो तब भी भागेंगे।’ एकता के इस ट्वीट से मामले को हवा मिल गई जिसके बाद ऋचा ने जवाब देते हुए लिखा, ‘एकता, ये सही बात है कि इसका राजनीतिकरण नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हर राज्य में अलग-अलग पार्टियों की सरकार है। पूरे देश में लोग इससे संक्रमित हैं। जो लोग इलाज से भाग रहे हैं और क्वॉरंटीन का निरादर कर रहे हैं वो गैर जिम्मेदार हैं। लेकिन अगर आप उनसे पूछेंगी कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं तो पता चलेगा कि उन्हें अथॉरिटीज पर भरोसा ही नहीं है।’
I don’t agree! It’s not d time to politisize a pandemic !ths has less to do with d authorities that are risking their own lives …n more to do with irresponsibility!wanna see if they would run if they were getting a reward!!
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) March 15, 2020
ऋचा के इस जवाब पर एकता ने मामले को खत्म करते हुए लिखा बिल्कुल सही ऐसा करना गैर जिम्मेदाराना है। इस पर कोई सफाई नहीं दी जा सकती है। मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं और आपके दृष्टिकोण का सम्मान करती हूं।
Fear n panic understood it’s still irresponsible! N no excuse is justified ! Ppl r scared n will blame fear on anything n anyone ! We shud b mature enough not to buy it ! Anyways respect ur point of view tho:)
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) March 15, 2020
दरअसल इस बहस के पीछे की वजह ये है कि कुछ लोग इस विकट संकट वाली बीमारी के प्रति गंभीर नहीं हैं। हाल ही में कोरोना वायरस के लक्षण वाले कुछ मरीजों के भागने की खबर आई है। लोगों की इसी गैर-जिम्मेदाराना हरकत को लेकर अदिति मित्तल ने ट्वीट किया था।