Ek Din Teaser: जुनैद खान एक और बॉलीवुड फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी अगली बॉलीवुड फिल्म ‘एक दिन’ का खूबसूरत टीज़र रिलीज़ हो चुका है। जिसमें साई पल्लवी लीड रोल में हैं। साई और जुनैद की मैजिकल केमिस्ट्री लोगों को प्रभावित कर रही है।

फिल्म के टीज़र में जादू की बात होती है। वैसी ही उनकी लव स्टोरी है- बिल्कुल जादुई, सॉफ्ट और क्लासिक। आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘एक दिन’ में साई पल्लवी और जुनैद खान की क्यूट, लवली और फ्रेश जोड़ी देखने को मिल रही है। पहले फिल्म का पोस्टर आया था जिसने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया था।

सर्दियों की बर्फीली खूबसूरती में सजा ‘एक दिन’ का टीज़र दिल को छू लेने वाले डायलॉग और सुकून देने वाली, मीठी धुन के साथ शुरू होता है। यह प्यार और अपनापन बिखेरती एक कहानी का अहसास कराता है।

Happy Patel Review: जानें कैसी है आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’, वीर दास हैं फिल्म की जान

यहां देखें टीज़र:

साई पल्लवी और जुनैद खान की फ्रेश ऑन-स्क्रीन जोड़ी अपनी मनमोहक केमिस्ट्री के साथ स्क्रीन पर जादू बिखेरती है। साई पल्लवी अपने ग्रेस, गहराई और सादगी के साथ नजर आती हैं, जबकि जुनैद खान कॉन्फिडेंट और मासूमियत भरे अंदाज में इस रोमांस को और खास बनाते हैं।

फिल्म के पीछे हैं आमिर खान और मंसूर खान, जिन्होंने लंबे समय बाद फिर से साथ मिलकर यह लव स्टोरी पेश की है। इससे पहले यह जोड़ी कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, अकेले हम… जैसी यादगार फिल्में दे चुकी है।

‘एक दिन’ आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है, जिसका निर्देशन सुनील पांडे ने किया है। फिल्म में साई पल्लवी और जुनैद खान लीड रोल में हैं, और इसे 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।