जी-टीवी पर हर वीकेंड प्रसारित होने वाले शो ‘जज्बात’ में कई सेलिब्रेटी रोहित और रोनित रॉय, अदा खान, दिव्यांका त्रिपाठी, कीकू शारदा, करण पटेल, भारती दुबे और कई अन्य शरीक होकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कर चुके हैं। एक अपकमिंग शो में बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान ने अपनी नई दोस्त राखी सावंत के साथ शिरकत करेंगी। टीवी की दोनों कंट्रोवर्सियल क्वीन अपने लाइफ से जुड़े विवादों पर भी बात करते हुए नजर आएंगी। राजीव खंडेलवाल के साथ बातचीत में अर्शी और राखी कई सारे राज से भी परदा हटाएंगी। कुछ महीने पहले अर्शी खान ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को एक विवादित ट्वीट किया था। कुछ महीने पहले किए ट्वीट में अर्शी ने लिखा, हां मैंने अफरीदी के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। यदि मुझे किसी के साथ सोना है तो भारतीय मीडिया की इजाजत लेनी पड़ेगी। यह मेरी पर्सनल लाइफ है। मेरे लिए यह प्यार है। शो ‘जज्बात’ के जरिए अब उन्होंने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है।
जब राजीव ने अर्शी खान से सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सियल पोस्ट के बारे में सवाल किया तो अर्शी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, मैं मिस्टर अफरीदी का बहुत सम्मान करती हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत किया है। वह ट्वीट एक गलती थी। मुझे इस तरह की सेंसिटिव बातों को सबके सामने खुलकर नहीं कहना चाहिए था। अफरीदी साहब के बहुत एहसान हैं मुझपर। शो में चार-चांद लगाने के लिए अर्शी और राखी ने होस्ट राजीव के साथ खूब मस्ती की, इसके अलावा राखी सावंत ने परदेसिया गाने पर डांस किया तो दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो गए। पिंक कलर की साड़ी में अर्शी खान काफी खूबसूरत लग रही हैं, तस्वीरों को अर्शी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। वहीं राखी सावंत ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।
अर्शी खान बिग बॉस शो के दौरान से ही चर्चा में हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि अर्शी और विकास गुप्ता की दोस्ती में दरार आ गई है। हालांकि विकास और अर्शी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। अर्शी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए अक्सर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अर्शी के इंस्टाग्राम पर 3 लाख 97 हजार फॉलोवर्स हैं।