एक दशक पहले सलमान ने अपने शो दस का दम के साथ ही लोगों के ड्राइंग रूम्स में जगह बनाने में कामयाबी पाई थी। दो सफल सीज़न के बाद इस शो को ब्रेक दे दिया गया था और सलमान भी अपने कई प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हो गए थे। लेकिन आज से सलमान के इस एंटरटेनिंग शो की शुरूआत होने जा रही है। 9 साल बाद सलमान खान दस का दम के तीसरे सीज़न के साथ तैयार हैं।
सलमान खान के इस शो की शुरूआत आज रात से होने जा रही है। माना जा रहा है कि ये सीजन 26 एपिसोड्स का होगा और अपने मनोरंजक कंटेंट के चलते दर्शकों की इस शो को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। इस बार का ऑडिशन प्रोसेस काफी मनोरंजक बनाया गया है। सोनी लाइव एप पर प्रश्नों के उत्तर देकर लोग खेल में आगे बढ़ सकते हैं। लोगों को ये जवाब हां या न में देने होंगे। जिस भी प्रतियोगी को सबसे ज़्यादा अंक मिलेंगे, वो शो पर जगह बनाने में कामयाब होगा। माना जा रहा है कि इस शो पर कई सेलेब्रिटीज़ भी समय समय पर नज़र आते रहेंगे। हालांकि शो के लिए रजिस्ट्रेशंस बंद हो चुके हैं लेकिन अब भी सोनी LIV एप का इस्तेमाल कर कई आकर्षक गुडीज़ जीते जा सकते हैं।
इस शो में एक बार सेलेक्ट होने के बाद लकी विजेताओं को फिल्मसिटी के शानदार सेट में सलमान के साथ ये गेम खेलने का मौका मिलेगा। इस शो के पहले राउंड ‘पांच का पंच’ एक नॉक आउट राउंड होगा और तीन सवालों का सही जवाब देने के साथ ही प्रतियोगी दूसरे राउंड में पहुंच जाएगा। इसके बाद सेकेंड राउंड यानि ‘दस गुना दम’ में प्रतियोगी के पास अपनी धनराशि को दोगुनी से लेकर दस गुनी तक करने का चांस मिलेगा। हालांकि ये सब प्रतियोगी के सही जवाबों पर निर्भर करेगा।

इसके बाद फाइनल राउंड ‘सुपर सवाल’ में प्रतियोगी को सेकेंड राउंड में जीती गई कुल राशि को दस गुना करने का मौका मिलेगा लेकिन गलत जवाब देने पर प्रतियोगी अपनी सेकेंड राउंड में जीती हुई राशि का केवल 10 प्रतिशत हिस्सा ही घर ले जा पाएगा। हालांकि प्रतियोगी चाहे तो जवाब देने से पहले शो को छोड़कर और जीती हुई राशि को लेकर घर भी जा सकता है।
