बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहते हैं और अपने जीवन की कुछ बातें प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है जिसमें शूटिंग के दौरान अमिताभ के हाथ में रसगुल्ला-गुलाब जामुन थमाए गए हैं जिसे अमिताभ बच्चन ने सबसे बड़ा टॉर्चर बताया है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’जब मीठा खाना छोड़ दिया तब शूट पे , हाथ में पकड़ा दिया रसगुल्ला और गुलाब जामुन और और कहा ऐसा expression(भाव) देना , की अभी अभी खा के बहुत स्वादिष्ट लगा है !इससे बड़ा टॉर्चर लाइफ में नहीं हो सकता..’ अमिताभ के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है,’सर फिलहाल आपका रसगुल्ला देखकर अभी-अभी मेरे मुंह में पानी आ गया है।’ शक्ति प्रसाद बागची नाम के यूजर ने लिखा है,’आपको कभी मीठा खाना नहीं त्यागना चाहिए। क्योंकि मीठा आपके आत्मा में जाता है, शरीर में नहीं और आत्मा कभी बीमार या मोटी नहीं होती।’
T 3757 – जब मीठा खाना छोड़ दिया तब shoot पे , हाथ में पकड़ा दिया rasgulla और gulab jamun और कहा ऐसा expression देना , की अभी अभी खा के बहुत स्वादिष्ट लगा है !!
इससे बड़ा torture life में नहीं हो सकता …. pic.twitter.com/p2lBn1MdBv— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 18, 2020
राजीव शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’नमस्कार अमित सर, मेरी ख्वाहिश है एक दिन ऐसा आए कि आप रसगुल्ला की जगह देश के बारे में साफ-साफ बात करें यानी देश के मसलों पर आपकी सोच के हिसाब से जो आपको ठीक लगे। आपका फैन हूं आपसे प्यार करता हूं मुझे लगता है आप देश को बहुत प्यार करते हैं।’ सुमेर सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’मतलब जनता को खुलेआम गुमराह कर रहे हो आप। जैसे रोज भुजिया खाने वाले विज्ञापन में करते हो। पैसों के लिए तो तुम कुछ भी बेच सकते हो।’
नाजिश राणा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,’तो ऐसा झूठा विज्ञापन करना ही छोड़ दें सर, मुझे लगता है आप लोग पहले जिसका विज्ञापन करें उसे परख लें।’ सलम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’टार्चर तो साहब आपका वो कोरोना वाला डायलॉग कर रहा है -जबतक दवाई नहीं कोई ढ़िलाई नहीं, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी ।’ नीलेश उपाध्याय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’अमिताभ बच्चन सर ये जो आप दुनिया को धोखा देते हो ना कमाल करते हो, खुद खाना नहीं और दुनिया को स्वाद बता रहे हैं। खुद कोरोना से बच नहीं सके औरों के सर में दर्द बना दिया आपने रिंगटोन से।’