अजय देवगन स्टारर मूवी दृश्यम के चर्चे सुर्खियों में पिछले कई महीनों से हो रहे हैं, जो आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रोमो ने काफी लोगों को अपनी ओर खासा आकर्षित किया है। लेकिन फिल्म कितनी चलती है यह तो बॉक्सऑफिस की टिकट खिड़की ही बयां करेगी।
फिल्म की खासियत ये है कि मलयालम में बनी इस फिल्म को जब भी दूसरी भाषा में बनाया गया, हर बार बॉक्स आफिस पर इसने ज्यादा कमाई की। इस फिल्म के लीड किरदार को साउथ के दो सुपरस्टार्स मोहन लाल और कमल हसन निभा चुके हैं।
लिहाजा अब इस किरदार के पूर में अजय देवगन ने पेशकश की है। पहली बार मलयालम सुपरस्टार मोहन लाल और मीना के साथ ये फिल्म बनी हिट रही।
PHOTOS: क्यों देखें अजय देवगन की ‘दृश्यम’, जानें यह 7 कारण
बॉलीवुड में लंबे समय से एक्शन मूवी से गायब रहे अजय दृश्यम में भरपूर एक्शन लेकर आए हैं। फिल्म में उनका किरदार बेहद साधारण व्यक्ति का है जो मुसीबत में फंसे परिवार को बचाता है, जो कि दो बेटियों का पिता होता है।
फिल्म में अजय के अपोजिट रोल में अभिनेत्री तब्बू अभिनय कर रही हैं, जबकि उनकी बड़ी बेटी के रूप में तनुश्री दत्ता की छोटी बहिन इशिता दत्ता फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।