हाल ही में साउथ इंडियन फिल्म ‘ड्रामा’ रिलीज हुई है। डायरेक्टर रंजीत के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म ‘ड्रामा’ में लीड भूमिका में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर मोहनलाल हैं। खबरें हैं कि तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म को भी ऑनलाइन लीक कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स ने फिल्म ड्रामा को फुल पार्ट्स के साथ लीक कर दिया है।
दो दिन पहले फिल्म ऑनलाइन लीक की गई है। बता दें, सिनेमाघरों में इस फिल्म का तीसरा हफ्ता चल रहा है। केरला के कई सिनेमाघरों में फिल्म को अभी भी बड़े चाव के साथ देखा जा रहा है। ऐसे में आशा जताई जा रही है कि फिल्म की कमाई पर पायरेसी फिल्म लीक का कोई असर न पड़े। बता दें, इस फिल्म के जरिए करीब तीन साल के बाद रंजीत और मोहनलाल ड्रामा फिल्म को लेकर आए हैं। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।
ऐसे में माना जा रहा था कि फिल्म दर्शकों का प्यार बटोरने में सफल हो सकती है। जैसा कि फिल्म का नाम है ड्रामा, ऐसे में कोई मोहनलाल की नई फिल्म ड्रामा से भरपूर है। फिल्म काफी हद तक बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई जुटा रही थी। तभी फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबरें आ रही हैं।
बता दें, साइट तमिल रॉकर्स ने इससे पहले साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘सरकार’ को भी लीक कर दिया था। वहीं पाइरेटेड साइट द्वारा धमकी दी गई थी कि सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘2.0’ भी कमिंगसून पर है।