मशहूर कवि कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कुमार विश्वास आए दिन कोई न कोई ट्वीट या वीडियो शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। इस वक्त देशभर में कोरोना वायरस का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस संक्रमण को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर सरकारी तंत्र पर निशाना साधा है। कुमार विश्वास ने एक डॉक्टर के ट्वीट को रिट्टीट करते हुए अपनी बात रखी है।
आ० @PMOIndia @drharshvardhan सभी मुख्यमंत्रीगण Plz-Plz इतिहास का सबसे बड़ा युद्ध लड़ रहे हमारे देवदूतों को कम से कम न्यूनतम हथियार तो उपलब्ध कराइए हमने करोड़ों टैक्स दिया है,और दें देगें, पुकारिए देश के सब मैन्यूफ़ैक्चर्रस को और रातों-रात तैयार करवाइए मास्क-ग्लव्स-स्ट्रैचर्स https://t.co/xw5GorP9Rk
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 24, 2020
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डॉक्टर हर्षवर्धन को टैग करते हुए लिखा, ‘ आदरणीय सभी मुख्यमंत्रीगण प्लीज-प्लीज हम इतिहास का सबसे बड़ा युद्ध लड़ रहे हमारे देवदूतों को कम से कम न्यूनतम हथियार तो उपलब्ध कराइए। हमने करोड़ों टैक्स दिया है, और दे दें देगें, पुकारिए देश के सब मैन्यूफ़ैक्चर्रस को और रातों-रात तैयार करवाइए मास्क-ग्लव्स-स्ट्रैचर्स। हालांकि कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने कुमार विश्वास को ट्रोल करते हुए लिखा कि आपने जिस डॉक्टर का ट्वीट रिट्वीट किया है वो फेक है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ट्वीट पर रिएक्ट करने से पहले कम से कम उसकी पुष्टि तो कर लेते।
कुमार विश्वास ने अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा यह अकाउंट शायद फेक है किंतु हम सब की चिंता जायज़ है। मालूम हो कि अभी कुछ देर पहले एक डॉक्टर ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘ जब कभी N95 मास्क और दस्ताने उपलब्द हो जाएं तो उसे मेरी कब्र पर भेज दीजिएगा। ताली और थाली भी बजा देना वहां। सादर, निराश सरकारी डॉक्टर। गौरतलब है कि इस डॉक्टर ने अपने ट्वीट में नरेन्द्र मोदी, डॉक्टर हर्षवर्धन के अलावा अन्य कई लोगों को टैग किया था। कुमार विश्वास ने इसी ट्वीट को रिट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि इससे पहले भी कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में नेताओं और अधिकारियों पर सोशल डिस्टेंस को लेकर तंज कसा था। कुमार विश्वास ने सरकारी महकमे की चुटकी लेते हुए लिखा, ‘कुछ नेताओं, अधिकारियों को लगता है कि कोरोना वायरस भी उत्तरप्रदेश का सरकारी कारिंदा है कि उन्हें तो पकड़ ही नहीं सकता! ईश्वर इनकी गैरज़िम्मेदारी से इनकी और देश की रक्षा करे अपनी संतानों-बुजुर्गों की क़सम खाइए कि अगले कुछ दिन घर से बाहर नहीं निकलेंगे, हाथ धोते रहेंगे।’
