Dosti Ke Side Effects Movie Review and Release: सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर सपना चौधरी के फैन्स काफी उत्साहित हैं। फिल्म में सपना चौधरी एक पुलिस वाले की भूमिका अदा कर रही हैं। डांसिंग और सिंगिंग में हाथ अजमाने के बाद सपना चौधरी एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। फिल्म की कहानी चार दोस्तों की दोस्ती पर आधारित है। जो जिंदगी में एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं। तभी उनकी लाइफ में ऐसा कुछ होता है जिससे उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। दोस्तों की मदद के लिए सपना चौधरी आगे आती हैं। फिल्म को क्रिटिक और पब्लिक की ओर से मिली जुली प्रतिक्रियाएं हासिल हुई है।

Live Blog

12:31 (IST)08 Feb 2019
ओपनिंग डे पर कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपना चौधरी की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' ओपनिंग डे पर 75 लाख से 1 करोड़ रुपए की कमाई कर सकी है। इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म भी रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इसका फायदा 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' को मिल सकता है।

12:12 (IST)08 Feb 2019
सपना की फिल्म से उम्मीदें

सपना चौधरी की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' के साथ में ही नरगिस फाकरी की फिल्म अमावस रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई एक साथ फिल्मों में से सपना की 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

11:37 (IST)08 Feb 2019
सपना की पॉपुलैरिटी

सपना चौधरी के अलावा उनके गाने भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। यही कारण है कि शादी, इवेंट या किसी भी फंक्शन में सपना के गानों पर लोग झूमते नजर आते हैं।

11:02 (IST)08 Feb 2019
जब सपना बोलीं- नहीं करुंगी निराश

सपना चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह अपने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को निराश नहीं करेंगी। सपना ने कहा, ''मैंने पहले ने यह तय किया है कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन मैं फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को निराश नहीं करुंगी। मैंने 100 प्रतिशत अपनी ओर से देने की कोशिश की है। मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं हादी सर का शुक्रिया कहना चाहती हूं।''

10:45 (IST)08 Feb 2019
फिल्म के लिए सपना ने की है कड़ी मेहनत

सपना चौधरी ने फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' के लिए कड़ी मेहनत की है। एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, ''इस फिल्म में काम करने का अनुभव शानदार रहा है। फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत मजे किये। पूरी टीम ने बहुत सहयोग दिया। सेट पर भी सकारात्मक माहौल था। मैंने फिल्म के लिए वाकई में कड़ी मेहनत की है।''

10:25 (IST)08 Feb 2019
सपना का बिंदास लुक

सपना चौधरी ने खुद फिल्म को लेकर अपने फैन्स का उत्साह बढ़ाया था। 7 फरवरी को सपना ने अपने वैरिफाइड इंस्टा हैंडल से फिल्म का पोस्टर शेयर कर ऊर्जा भरने वाला कैप्शन लिखा था। इस पोस्टर में सपना चौधरी बिंदास लुक में नजर आ रही हैं।

10:16 (IST)08 Feb 2019
इसलिए सपना ने साइन की थी फिल्म

रियल लाइफ में भी बिंदास रहने वाली सपना चौधरी का उनकी पहली फिल्म में ऐसा ही स्वैग दिखा है। फिल्म में सपना चौधरी एक्शन और फाइट करते हुए नजर आई हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि सपना चौधरी को अपनी पहली फिल्म में ही मजबूत किरदार अदा करने का मौका मिला है। सपना ने खुद भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने दमदार किरदार के इस फिल्म को साइन किया है।