स्‍नैपडील कर्मचारी दीप्ति सरना के अपहर्ताओं के ‘डर’ फिल्‍म से प्रेरित होने की जानकारी सामने आने के बाद जूही चावला का कहना है कि घटना के लिए उनकी फिल्‍म को जिम्‍मेदार नहीं ठहरा सकते। बता दें कि पुलिस ने दीप्ति सरना को अगवा करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बताया था कि मास्‍टर माइंड डर फिल्‍म से प्रेरित था। उसने इसी फिल्‍म से प्रेरणा लेकर किडनैप किया। घटना से पहले उसने 1000 से ज्‍यादा बार दीप्ति का पीछा किया था। इस मामले में जूही चावला ने कहा कि बॉलीवुड हमेशा अच्‍छा संदेश देता है। समाज की बुराइयों के लिए फिल्‍मों को दोष देना सही नहीं है।

उन्‍होंने कहा,’फिल्‍म समाप्‍त होने पर हम दिखाते हैं कि जीत सच की ही होती है। हम फिल्‍म को बीच में छोड़कर यह नहीं कहते कि जाओ जो तुम्‍हे ठीक लगे वो चुन लो और जाकर गलत काम करो। किसी व्‍यक्ति की जिंदगी पर केवल बॉलीवुड से ही असर नहीं पड़ता है। परिवार और दाेस्‍त भी उन पर असर डालते हैं।’ फिल्‍ममेकर महेश भट्ट ने भी जूही के बयान का समर्थन किया। उन्‍होंने कहा कि बॉलीवुड को दोष देना बेवकूफी है।

Read Alsoपुलिस का दावा: हिटलर, चंगेज खान और शाहरुख की ‘डर’ से प्रेरित होकर अगवा की गई थी Snapdeal की दीप्ति सरना

भट्ट ने कहा,’ जिंदगी से फिल्‍में प्रेरित होती हैं या फिल्‍मों से जिंदगी, यह लंबी बहस है। यदि फिल्‍मों और किताबों से दुनिया बदलती तो आज दुनिया स्‍वर्ग बन गई होती।’ फिल्‍म निर्देशक हंसल मेहता ने भी इसी बात का समर्थन किया। उन्‍होंंने कहा,’यदि फिल्‍में आपको प्रेरणा देती हैं तो फिर स्‍वदेश और चक दे इंडिया जैसी फिलमों से लोग प्रेरित क्‍यों नहीं होते।’