मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का खूबसूरत टीज़र आज रिलीज़ हो गया। टीज़र में दिख रहा है कि यह एक ओल्ड स्कूल लव स्टोरी लग रही है, जिसमें दो बिल्कुल अलग तरह के लोग करीब आते हैं।

ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की इस फिल्म का फर्स्ट लुक बेहद खूबसूरत है और कहानी हमें प्यार की रॉ, इमोशनल और सरप्राइज़ से भरी झलक दिखाती है। टीज़र देखकर दर्शकों के दिल में भी अपने प्यार की याद ताज़ा हो जाएगी।

मृणाल और सिद्धांत की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फ्रेश और रियल लगती है। फ्रेम दर फ्रेम रोमांस और भावनाओं से भरा यह टीज़र, बैकग्राउंड में बज रहे गाने ‘दो दीवाने शहर में’ के साथ दिल छू जाता है। दोनों ऐसे किरदार निभा रहे हैं जो खुद को समझने के सफर पर हैं और उनकी जिंदगी में प्यार की टक्कर होती है।

फिल्म की टीम का दावा है कि यह सच्चे रोमांस और गहरी इमोशनल कहानी पेश करेगी। टीज़र रिलीज़ के साथ ही अब फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासकर वैलेंटाइन वीक के करीब।

Border 2: आज से भारत में शुरू हुई ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग, ओपनिंग डे पर गदर मचाएगी सनी देओल की फिल्म?

ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की प्रस्तुति में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है और इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने प्रोड्यूस किया है।

‘दो दीवाने सहर में’ सिनेमाघरों में 20 फरवरी 2026 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।