जी टीवी के दिवाली स्पेशल शो में आमिर खान और विराट कोहली आए जिसमें इन दोनों सुपरस्टार्स ने अपने बचपन से लेकर करियर बनने तक की बातें शेयर कीं। शो में विराट ने बताया, ‘मुझे पूरी तरह से सपोर्ट मिला। लेकिन मेरे पिता का कहना था कि मैं पहले अपना स्कूल पूरा करूं वहीं कॉलेज में भी अच्छी पढ़ाई करूं। लेकिन मैंने अंडर 19 में 16 साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया।’

वहीं आमिर कहते हैं कि अपने पैशन को फॉलो करने का मतलब यह नहीं है कि सीखना छोड़ दिया जाए। आमिर बताते हैं कि जब मैंने कॉलेज न जाने का फैसला लिया तो मेरे आस-पास के सभी लोगों ने मुझसे कहा कि पढ़ाई मत छोड़ो मैंने उनसे कहा कि मैं पढ़ाई नहीं छोड़ रहा हूं। मेरी पढ़ाई अभी शुरू हुई है। मैं फिल्म मेकिंग सीखना चाहता हूं। और मैं इसे सीखूंगा। पढ़ाई बहुत जरूरी है। फिर चाहे आप इसे फॉर्मल होकर करें या फिर इनफॉर्मल तौर पर।

आमिर ने शो के दौरान बताया कि दंगल के वक्त उन्होंने अपना वजन बढ़ाया था जिससे सब लोगों ने उनके प्रति बनाया हुआ परसेप्शन बदल लिया। वहीं विराट ने भी अपने स्ट्रगल के बारे में बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि साल 2012 का IPL सीजन उनके लिए बहुत खास रहा। इस दौरान उनकी फिटनेस के चलते उनकी अप्रोच बदल गई। शो में विराट से उनका निक नेम पूछा गया, इस दौरान क्राउड चिल्ला कर बोल पड़ा ‘चीकू’। इसको लेकर विराट ने बताया कि आप मेरी पुरानी फोटो देखेंगे तो समझ पाएंगे। उन पिक्चर्स में मैं कापी मोटा हूं। मेरी एज उस वक्त 17 साल थी। उस समय मेरे बाल भी गिर रहे थे, जिसका मुझे सबसे बड़ा डर रहता था।

वह बताते हैं, ‘एक दिन मैंने अपने बाल काट लिए। उसस दौर में एक कैरेक्टर हुआ करता था, जो ब हुत फेमस था, चंपक मैगजीन का रैबिट जिसे चीकू कहते थे। इसके बाद जब मैं कोचिंग के लिए अगले दिन गया तो सबने मेरे चीक्स और कान देखे। इसके बाद मेरे कोच ने मुझे चीकू बुलाना शुरू कर दिया।

इसके बाद विराट ने बताया कि एक दिन एमएस धोनी ने उन्हें ग्राउंड में मैच के दौरान चीकू बोल दिया। इसके बाद ये नाम फेमस हो गया। विराट बोले, ‘अब लोग मेरे पास आते हैं और बोलते हैं कि चीकू सेल्फी-चीकू सेल्फी।’ विराट बताते हैं, ‘अनुष्का उनकी बहुत क्लोज फ्रेंड हैं। वह बहुत ऑनेस्ट हैं। वह चाहती हैं जो भी उनके आसपास हों वह लगातार खुद को इंप्रोव करता रहे और आगे बढ़ता रहे।’