‘ये है मोहब्बतें फेम ‘ईशिता’ (दिव्यांका त्रिपाठी) एक्स-बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप और विवेक दहिया से शादी के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं। दिव्यांका शादी के बाद अपने एक्स-बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा को मैसेज करने के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें कि हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने विवेक दहिया से शादी की थी। इससे पहले दिव्यांका करीब 8 साल से शरद मल्होत्रा के साथ रिलेशन में थीं।

दरअसल शरद के फैन्स ने दिव्यांका त्रिपाठी के सोशल मीडिया आकउंट पर कुछ कमेंट्स किए थे। इनमें दिव्यांका और शरद के रिलेशिप को लेकर बातें की गई थी। जिसके बाद दिव्यांका ने शरद को मैसेज करके अपने फैन्स को रोकने के लिए कहा। दिव्यांका ने शरद को मैसेज किया कि वह पब्लिक नोट पर अपने फैन्स से कहें कि वह इस तरह से उनको और उनकी फैमिली को परेशान न करें और उनकी इमेज को नुकसान न पहुंचाएं।

शरद मल्होत्रा ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर लिखा- ‘मुझे बहुत निराशा हुई जब मिसेज दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने मुझे मैसेज करके कहा कि मेरे कुछ फैन्स अश्लील भाषा का प्रयोग करके उनकी और उनके परिवार की इमेज खराब कर रहे हैं। एक और ओलंपिक में हमारे देश की लड़कियां गर्व और खुशी की प्रतीक बन रही हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं तो महिलाओं का सम्मान नहीं कर रहे हैं।’ आगे उन्होंने लिखा- ‘जैसे कि दिव्याका त्रिपाठी दहिया ने मुझे पब्लिक नोट देने के लिए कहा- तो मैं आपसे विनती करता हूं कि सभी महिलाओं की इज्जत करिए और निजता (प्राइवेसी) का ख्याल रखिए। हम दोनों आगे बढ़ चुके हैं। मैं उन्हें एक अच्छी मैरिड लाइफ की शुभकामनाएं देता हूं।’ मुझे विश्वास है कि मेरे सच्चे फैन्स किसी महिला की इमेज को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

 

😂 😂 😂 Ok be serious Attention Sharad fan…. Look #divyankatripathidahiya asked solution 4m him. He respect on her sentiment. 😧 Why you are like that Sharad. You should teach How 2 give kick exchange of kick. 4 those who once did it to u. Why u helping her Just because she is women. Then ok why nt U got respect 4m her. Why she abused u in front of all world. Even her fans yet abuse u.😂 You forget i forget but How we can remove it from others. Ok your order is enough 4 me Though i forget each thing and have not much time 4 giving my precious time 2 someone #Goddess 😂😂😂 (as people use to pretend ) Holy shits 😂😂 #RespectTrueWomen #WhoCanRespectAMen too But yes As He Asked us. Please sharad original fans ✋ give respect #divyankatripathidahiya😂😂😂 Be full Consious be4 comments 🚫

A photo posted by Sharad Malhotra™ 🔱 (@sharadtheking) on