अपनी अदाकारी और फैशन सेंस के लिए एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दर्शकों को दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। दिव्यांका सोशल मीडिया पर भी अपने चाहने वालों को फैशन की तस्वीरों के जरिए जानकारी देती रहती हैं। लेकिन हाल ही में दिव्यांका अपने फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। जिसके बाद ये हैं मोहब्बतें एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब दिया।

दरअसल दिव्यांका ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसी ड्रेस पहनकर फोटो अपलोड की थी, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि यह मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के आउटफिट की नकल है। एक इवेंट के दौरान दिव्यांका लॉन्ग एथनिक ड्रेस पहनी थी, जिसमें बेल्ट भी लगा हुआ था। इस बेल्ट को सब्यसाची का ट्रेडमार्क कहा जा रहा है। तस्वीर के साथ दिव्यांका ने कैप्शन लिखा- ”एक सिंपल ड्रेस आपकी सुंदरता को और बढ़ा सकती है। जबकि क्लासी एक्सीसिरीज से आपका लुक और आकर्षक हो सकता है। इवेंट में कैसा दिखना है प्लान कीजिए और अपने तरीके से इसपर काम कीजिए।”

दिव्यांका के इस तस्वीर पर कुछ ही समय में कमेंट्स की बौछार लग गई। एक ऑनलाइन क्रिटिक डाइट सब्या ने सब्यसाची के बेल्ट वाली तस्वीर को दिखाकर बताया कि यह डिजाइन रियल में डिजाइनर सब्यसाची की है न कि दिव्यांका की। इसके बाद एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को जवाब में लिखा-मुझे माफ कर दीजिए, मैं सच में कल का वाकया भूलना चाहती हूं। जब मैंने अपने फॉलोवर्स को लताड़ लगाई थी। शुक्रिया भगवान यह मेरे साथ हुआ क्योंकि कुछ लोगों को इससे शर्म आती है। मैं एक रिग्युलर सेलिब्रिटी नहीं हूं। मैं अलग हूं। मैं उन लोगों से अलग हूं जो मेरे कपड़ों को लेकर गंदे कमेंट्स करते हैं। यह स्वीकार्य नहीं है। यह मेरे साथ हुआ और मुझे निराशा हुई। जरा सोचिए यदि किसी अन्य के साथ ऐसा होता जो किसी महंगे डिजाइनर के कपड़ों को अफोर्ड नहीं कर सकता। यहां तक कि सभी सेलिब्रिटी और स्टार्स अमीर नहीं होते हैं।

द‍िव्‍यंका त्रि‍पाठी की हॉल‍िडे मस्‍ती देख‍िए, साथ में पति व‍िवेक दह‍िया भी