पिछले पांच सालों से दर्शकों को एंटरटेन करने वाला करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी स्टारर शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है। खबरों की मानें तो मेकर्स शो को अक्टूबर में बंद कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स शो को बंद करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिनाले एपिसोड को बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा जिसके लिए कास्ट और क्रू विदेश के लिए रवाना हो सकते हैं।
कहा जा रहा है कि शो की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने एक वेब सीरीज साइन कर ली है। जिसकी शूटिंग वह जल्द ही शुरू कर सकती हैं। शो को बंद करने के पीछे की वजह शो की टीआरपी बताई जा रही है। शो पिछले कुछ वक्त से टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। शो में लगातार फ्लैशबैक सीन दिखाए जा रहे हैं जिससे परेशान होकर फैन्स सोशल मीडिया पर एकता कपूर से सवाल पूछ रहे हैं कि वह शो कब बंद करेंगी?
शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ ने हाल ही में अपने 1500 एपिसोड पूरे किए थे। जिसके लिए मेकर्स की ओर से एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन भी किया गया था। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शो बंद होने की खबरों को लेकर चर्चा में है। इसके पहले भी शो के बंद होने की खबरें आ चुकी हैं। कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एकता कपूर शो ‘ये हैं चाहतें’ लाने वाली हैं जिसके कारण वह शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ को ऑफ एयर कर सकती हैं। हालांकि शो के बंद होने की खबरों पर अभी तक निर्माता एकता कपूर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।