उड़ता पंजाब के बाद अब जॉन अब्राहिम-वरूण धवन अभिनीत मूवी ‘ढिशूम’ विवादों में फंसती नजर आ रही है। ढिशूम के एक गाने में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन ‘कृपाण’ पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं, जिसको लेकर सिख समुदाय ने ऐतराज जताया है। कृपाण सिख समुदाय का धार्मिक प्रतीक होता है। शिरोमणी अकाली दल के नेतृत्व वाली दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने इस गाने पर एतराज जताते हुए फिल्म से इसे हटवाने की मांग की है। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मनजिंदर सिंह सिरसा ने सेंसर बोर्ड के साथ ही फिल्म निर्माताओं को इस बारे में पत्र लिखा है। पत्र में धमकी दी गई है कि अगर फिल्म से इस गाने को नहीं हटाया गया तो कमेटी कोर्ट जाएगी।

Read Also: पत्रकार ने पूछा पीएम मोदी को दिखाओगे Dishoom मूवी तो वरुण ने दिया ऐसा जवाब

मूवी के गाने ‘सौ तरह के इश्क के मर्ज’ में जैकलीन कमर पर कृपाण लटाकर डांस करती हुई दिख रही हैं। पत्र में कहा गया है कि गाने में जैकलीन ने कम पकड़े पहने हुए हैं और उन्होंने कृपाण कमर से लटा रखा है, जोकि सिख समुदाय के प्रतिकों का अपमान है। कमेटी की ओर से मांग की गई है कि जिस भी वीडियो में जैकलीन कृपाण पहने नजर आ रही हैं, उन्हें डिलिट किया जाना चाहिए और फिल्म निर्माताओं को सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।

Read Also: जानिए जॉन और वरुण की फिल्म Dishoom में कौन बना विराट कोहली?

पत्र में साथ ही लिखा गया है कि अगर सेंसर बोर्ड इन पर कार्रवाई नहीं करता है तो कमेटी फिल्ममेकर और एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट जाएगी।

Dishoom के ट्रेलर में नरगिस फाखरी का Hot अवतार, बिकनी में दिखी रॉकस्टार गर्ल

ishoom trailer,dishoom trailer launch,jacqueline fernandez,john abraham,nargis fakhri,nargis fakhri bikini,varun dhawan" />
रोहित धवन द्वारा निर्देशित मूवी में वरुण धवन, जॉन अब्राहिम और जैकलीन ने अभिनय किया है।

यहां देखें मूवी ट्रेलर-