एडवेंचर थ्रिलर कही जाने वाली ढिशुम फिल्म का चेज सीक्वेंस बॉलीवुड के महंगे-महंगे सीन्स में से एक है। जॉन अब्राहम, वरुण धवन और जैकलीन फर्नान्डिस स्टारर ढिशुम के ट्रेलर में इसके जबरदस्त स्टंट्स और एक्शन सीन्स की एक झलक मिलती है। फिल्म की कहानी भारत के टॉप बैट्समैन के गायब होने उसके सर्च ऑपरेशन में लगे दो पुलिस वालों की इर्द गिर्द घूमती है। पुलिस वाले 36 घंटे के सर्च ऑपरेशन में स्टार खिलाड़ी को ढूंढने में जी जान लगा देते हैं। इसी दौरान दर्शकों को एक से बढ़कर एक चेजिंग सीन्स देखने को मिलेंगे।
फिल्म के एक्शन सीन्स जमीन, पानी और बीच हवा तीनों जगह पर शूट किए गए हैं। इन सीन्स को रोमांचक बनाने के लिए हॉट व्हील्स, स्पीड बोट और हेली कॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में आपको 12 मिनट का एक चॉपर चेजिंग सीन भी दिखेगा। जिसमें हेलिकॉप्टर एक दूसरे का पीछा करते नजर आएंगे। यह सीन हिंदी फिल्मों में अब तक किए गए चेजिंग सीन्स में सबसे मुश्किल और लंबा है। इसे बॉलीवुड के महंगे-महंगे चेजिंग सीन्स में से एक बताया जा रहा है। इन सीन्स को फिल्माने के लिए ट्रेन्ड फाइटर्स के साथ काम किया गया है। बता दें कि इनकी शूटिंग मोरक्को में की गई है।
ढिशुम फिल्म में नजर आएगा परीणीति चोपड़ा का पहला आइटम नंबर, हॉट देसी लुक में दिखेंगी परीणीति