‘एमएस धोनी- ए अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली दिशा पाटनी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दिशा ने हाल ही में अपनी एक रेड बिकनी में तस्वीर शेयर की थी जिसे देखने के बाद लोग उनकी पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। दिशा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए अभिनेत्री अक्सर इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
तस्वीर में दिशा पेड़ के सामने नजर आ रही हैं। रेड कलर की बिकनी में दिखाई पड़ रहीं दिशा के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है। दिशा की तस्वीर को देखने के बाद कुछ फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
दिशा की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा- ऐसी होती हैं भारतीय नारी? जिनको साड़ी पहननी होती है। ये अपना शरीर प्रदर्शन कर रही हैं। क्या यही संस्कार हैं? आप बॉलीवुड स्टार हैं इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी करेंगी। थोड़ी तो शर्म कर लो। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- इतनी बेशर्मी क्यों? एक अन्य फॉलोवर ने लिखा- शर्म कर लो भइया।
दिशा के द्वारा एकदिन पहले शेयर की गई इस तस्वीर को अबतक 16 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि कमेंट्स की संख्या 21 हजार से ज्यादा है। दिशा की पोस्ट पर पॉजिटिव कमेंट्स से ज्यादा निगेटिव कमेंट्स ही किये गए हैं।
करियर की बात करें तो दिशा पाटनी को आखिरी बार ‘बागी-2’ में देखा गया था। दिशा की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ है। सलमान खान स्टारर फिल्म भारत में दिशा भी अहम रोल में हैं। दिशा अपनी फिल्मों या रोल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। बी-टाउन में ऐसी अफवाह है कि दिशा अभिनेता टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है।