बागी 2 के एक्टर्स टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने भले ही अपने रिलेशनशिप को अभी तक आधिकारिक न किया हो लेकिन तमाम कॉफी डेट्स और लंच डेट्स साबित करते हैं कि ये को-एक्टर्स एक दूसरे के बेहद करीब हैं। ये कथित बॉलीवुड कपल आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के मौके पर भी साथ नज़र आया था। टाइगर और दिशा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर भले ही मीडिया में कोई बयान न दिया हो लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा को टाइगर और तारा सुतारिया की गहरी दोस्ती बिल्कुल रास नहीं आ रही है। दरअसल टाइगर फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की शूटिंग में बिज़ी हैं। पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म के साथ ही अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रही हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर और तारा बेहद गहरे दोस्त बन चुके हैं और वे दोनों लगातार एक दूसरे से फोन पर बातें करते रहते हैं। हाल ही में ये दोनों एक्टर्स मनीष मल्होत्रा की पार्टी में भी साथ नज़र आए थे और इस हाउस पार्टी में दोनों एक दूसरे के साथ बेहद कंफर्टेबल नज़र आ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा और टाइगर के बीच बढ़ती नज़दीकियां दिशा पाटनी को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही हैं।

रोहन मेहरा के साथ तारा सुतारिया

तारा के ब्वॉयफ्रेंड रोहन मेहरा भी तारा और टाइगर की गहरी होती दोस्ती से खुश नहीं है। गौरतलब है कि तारा और रोहन पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर इस कपल की साथ में तस्वीरें देखी जा सकती हैं। गौरतलब है कि रोहन मेहरा भी एक्टिंग में हाथ आज़मा रहे हैं और वे जल्द ही फिल्म बाज़ार के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रोहन के अलावा सैफ अली खान, चित्रांगदा सिंह और निमरत कौर जैसे सितारे भी नज़र आएंगे। टाइगर जहां करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं तो दिशा सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म ‘भारत’ में काम कर रही हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म में कैटरीना कैफ, नोरा फतेही, तब्बू, शशांक अरोड़ा और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे भी नज़र आएंगे।