दिशा पटानी ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। यह एक्ट्रेस हाल ही में जैकी चैन के साथ फिल्म कुंग फू योगा में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ सोनू सूद, अमायर दस्तूर भी थे। दिशा ने फिल्म एमएस.धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इस फिल्म में दिशा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा था। लेकिन इस रोल ने उन्हें पहचान मिली थी।
दिशा का नाम टाइगर श्रॉफ से जुड़ने की वजह से भी सुर्खियों में रहता है। बॉलीवुड में काम करने के अलावा वह अपने फोटोशूट और सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। आप कह सकते हैं कि वह सोशल मीडिया की नई सेंसेशन हैं।
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए क्लिक करें-
दिशा के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनकी एक बड़ी बहन खुशबू पटानी भी अपनी छोटी बहन की तरह खूबसूरत और क्यूट हैं। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुशबू भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं। दिशा और खुशबू अकसर साथ समय बिताते दिखते हैं, अकसर ही दोनों की साथ-साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आती हैं। दोनों ही साथ बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।
बता दें कि हाल ही में दिशा पटानी अपनी एक तस्वीर की वजह से सुर्खियों में आई थीं। दिशा फिल्म फेयर अवॉर्ड में एक डिजाइनर ड्रेस पहनकर गई थीं। इस तस्वीर में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी। दिशा की यह तस्वीर कुछ लोगों को पसंद आई। तो वहीं एक यूजर ने इस पर बेहद शर्मनाक कमेंट किया। उसने लिखा, तुम इसमें एक वैश्या की तरह लग रही हो। हमें पता लग रहा है कि तुमने ब्रेस्ट इंप्लांट्स कराएं हैं, दिखाने की कोई जरूरत नहीं है।
सोशल मीडिया यूजर के इस कमेंट पर दिशा भड़क गईं। उन्होंने भी इस कमेंट का करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, लंबे समय से छेड़छाड़ और रेप की घटनाओं के बारे में पढ़ते आई हूं। हमारे देश में देवियों की पूजा की जाती है तुम्हें शर्म आनी चाहिए कि तुम में उस सीमा की भी समझ नहीं जो तुम्हें एक इंसान बनाती है ना कि जानवर। किसी महिला को उसके कपड़ों के हिसाब से जज करना आसान है लेकिन तुम्हारे लिए अपनी घटिया मानसिकता तो स्वीकार करना मुश्किल है। तुम खुद ही वहां देखना बंद क्यों नहीं कर देते जिसे कवर करने की सलाह दे रहे हो। नींद से जागो और स्वीकार करो कि हम किसी दूसरे की सोच के हिसाब से भारतीय लड़की नहीं बनेंगे। अपनी फ्रस्ट्रेशन से दूसरों की जिंदगी खराब मत करो। क्योंकि तुम भी दुखी होगे जब यह तुम्हारे परिवार के साथ होगा।

