हैरतअंगेज और सोच से परे रोमांचक कवरेज के लिए पहचाने जाने वाले डिस्कवरी चैनल पर बहुत जल्द ‘मौत का चुंबन’ दिखाई देगा। चैनल ने इसके लिए पूरा प्लान बना लिया है और उस आदमी को भी खोज निकाला है जो इस तरह के खौफनाक काम से खेलने में बड़ा ही माहिर माना जाता है और करीब 15 वर्षों के अनुभव की भट्टी में खुद को पका चुका है। लेकिन यह मौत का चुंबन शायद उसके लिए भी नया अनुभव होगा इसीलिए उसने चुनौती को स्वीकार कर लिया है। उस शख्स का नाम है फ्रैंक कुएस्टा। वाइल्ड लाइफ में रुचि रखने वालों में फ्रैंक कुएस्टा एक रोल मॉडल की तरह हैं। फ्रैंक रहने वाले स्पेन के हैं, लेकिन दुनिया भर में घूम-घूम कर धरती के सबसे जहरीले सांपों और हिंसक जंगली जानवरों को बचाने की कई वर्षों से मुहिम चला रहे हैं। डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया के प्रीमियम एंड डिजिटल नेटवर्क्स के हेड और वाइस प्रेसिडेंट जुल्फिया वारिस ने एलान किया है कि चैनल पर धरती के सबसे जहरीले माने जाने वाले सांप ब्लैक मांबा के शो को फ्रैंक कुएस्टा होस्ट करते नजर आएंगे। ब्लैक मांबा के जहर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके द्वारा काटे जाने को अफ्रीकी लोग ‘किस ऑफ डेथ’ (मौत का चुंबन) कहते हैं।
मांबा फैमिली में चार प्रकार के सांप पाए जाते हैं जिनमें काले मांबा को छोड़कर बाकी तीन पेड़ों पर रहना पसंद करते। उनका मुख्य भोजन कीड़े, छिपकली, चूहे आदि होते हैं। अमूमन मांबा सांप इंसानों से उलझना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन अगर ये काट लें तो मौत तय है। डिस्कवरी चैनल पर Wild Frank-Black Mamba नाम का शो इसी बुधवार (18 अप्रैल) रात के 9 बजे से शुरू होने जा रहा है। इस शो में फ्रैंक कुएस्टा जिंदगी की रिस्क पर काले मांबा को हाथ में लेकर उससे फेस टू फेस सामना करते दिखेंगे।
फ्रैंक कुएस्टा जानवरों को हिंसा से बचाने की अपनी मुहिम और खोज में ब्राजील, अफ्रीका, भारत, मेक्सिको, नेपाल, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और कैलीफोर्निया के जंगल छान चुके हैं। वह सबसे खतरनाक परिस्थियों में भी देखे जा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में काले मांबा की प्रजाति पर हमले हो रहे हैं और उसे संरक्षित करने की जरूरत समझी जा रही है। इसी मांबा को लेकर फ्रैंक शो करने जा रहे हैं। एक एपीसोड तीन घंटे का होगा। इस दैरान फ्रैंक और उनकी टीम को जंगली गेंडा हाथियों और नर शेरों के बीच जिंदा रहने की चुनौती से भी जूझना होगा। जब तक फ्रैंक ब्लैक मांबा को हाथ में लेकर सामना नहीं कर लेंगे, यह रोमांच खत्म नहीं होने होगा। फैंक कुएस्टा इससे पहले वाइल्ड लाइफ आधारित चार टीवी शो कर चुके हैं। जिनमें वाइल्ड फ्रैंक से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। फ्रैंक के पुराने शो की झलक इस यूट्यूब वीडियो में देखी जा सकती है।