डांसिग गुरु प्रभुदेवा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हर दम अपने चेहरे पर एक शांति भरी मुस्कुराहट रखने वाले इस कोरियोग्राफर की जिंदगी में कितने भूचाल आ चुके हैं। अपने करियर में सक्सेस का स्वाद चखते वक्त प्रभुदेवा एक बडे़ मुश्किल दौर से भी गुजर रहे थे। इस दौरान उनका 13 साल का बेटा विशाल कैंसर से जंग हार गया। इस हादसे ने प्रभुदेवा को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया। ब्लड कैंसर के कारण उनके बेटे की मात्र 13 साल की उम्र में मौत हो गई थी।

इसके कुछ समय बाद प्रभुदेवा की एक्ट्रेस नयनतारा से मुलाकात हुई। दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद आया और जल्द ही दोनों में प्यार हो गया। इन दोनों की मुलाकात प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बन रही एक साउथ फिल्म के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों को कई बार सार्वजनिक स्थानों पर साथ देखा गया। अक्सर शांत रहने वाले प्रभुदेवा ने भी कई बार इंटरव्यूज में कहा था कि नयनतारा उनकी लाइफ में एक अलग मुकाम रखती हैं।

नयनतारा और प्रभुदेवा में इस कदर प्यार था कि एक्ट्रेस ने अपने हाथ पर प्रभुदेवा के नाम का टैटू तक करवा रखा था। खबरें तो यहां तक आईं की प्रभुदेवा अपनी पत्नी को तलाक देकर एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे। लेकिन प्रभुदेवा की पत्नी ने उन्हें तलाक नहीं दिया। जिसके बाद प्रभुदेवा की पत्नी ने सार्वजनकि तौर पर मीडिया में आकर एक्ट्रेस नयनतारा पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया। जिसके बाद प्रभुदेवा की पर्सनल लाइफ सार्वजनिक हो गई।

हालांकि बाद में प्रभुदेवा ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और नयनतारा ने प्रभुदेवा से दूरियां बढ़ा लीं। जिसके बाद उन्होंने अपने हाथ पर बने प्रभुदेवा के नाम के टैटू को चेंज करवा कर उसे पॉजिटिविटी करवा लिया। इस तरह प्रभुदेवा ने पहले बेटा खोया बाद में उनका तलाक हो गया। इन हादसों के साथ जहां उनकी पर्सनल लाइफ बर्बाद होती जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ अपने करियर में सफल फिल्मों के साथ-साथ वो तरक्की करते जा रहे थे और इंडस्ट्री को प्रभुदेवा के रूप में एक सफल डायरेक्टर मिल चुका था। आखिरी बार प्रभुदेवा ने पिछले साल आई सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को डायरेक्ट किया था।