‘कहां हम कहां तुम’ में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने एक कमर्शियल एयरलाइन के क्रू पर गैर जिम्मेदाराना बर्ताव करने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपने फ्लाइट के सफर के बारे में पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में दीपिका ने Go Air एयरलाइन से मुंबई से लखनऊ जाने के अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, “Wah Go Air! हम उड़ान भरने के लिए तैयार हैं..आपकी उड़ान जी82610, 45 मिनट लेट है। मैंने आपके क्रू से पूछा तो उन्हें भी देर होने के कारण के बारे में नहीं पता था। मैंने आपके ग्राउंड स्टाफ से पूछा तो उसने बताया कि पायलट नहीं आया है, हमें और 20 मिनट लगेंगे, किसी ने भी यह जहमत नहीं उठाई कि यात्रियों को बताया जाए कि उड़ान एक घंटे लेट होने वाली है। फ्लाइट के अंदर बैठे क्रू के सदस्यों ने कहा कि उन्हें घोषणा करने का अधिकार नहीं है, तो फिर कौन यात्रियों को बताएगा? 45 मिनट बीत चुके हैं और हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं। बहुत बढ़िया कर रहे हैं आप सभी, मुझे मानना पड़ेगा।”

इस फ्लाइट में दीपिका अपने पति और सिस्टर इन लॉ के साथ यात्रा कर रही थीं। डिले होने की वजह से दीपिका ने एयरसलाइन के खिलाफ अपना गुस्सा इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ जाहिर किया। हाल ही में दीपिका ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने परिजनों के साथ नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में दीपिका ने लिखा, कई दिनों से मेरा शेड्यूल इतना बिजी रहा है कि हम तीनों को हमारी गपशप के लिए वक्त ही नहीं मिला!!! इसलिए यहां हम एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम गुजार रहे हैं और बातें कर रहे हैं। यह काफी अच्छा वक्त है।

इसके अलावा दीपिका के पति शोएब इब्राहीम ने भी अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने रिलेटिव्स के साथ दिख रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में शोएब ने लिखा, “अचानक खींची तस्वीर का दिखावा.. हम सभी ने अच्छा काम किया है.. हैं ना?” दीपिका पिछले साल रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रही थीं। वह शो में लंबे वक्त तक टिकी रहीं और उनका प्रदर्शन भी दर्शकों को काफी पसंद आया।