Bigg Boss 12:   बिग बॉस 12 में सोमवार का एपिसोड दर्शकों और कंटेस्टेंट्स के लिए बेहद खास रहा। फैमिली वीक होने के कारण कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए उनके घर वालों ने शो में एंट्री ली। दीपिका कक्कड़ से मिलने के लिए उनके पति शोएब बिग बॉस के घर में दाखिल हुए। दीपिका और शोएब की खास मुलाकात का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद फैन्स शेयर किये बिना नहीं रह पा रहे हैं।

शोएब बिग बॉस के मुख्य द्वार से घर में दाखिल हुए। इस दौरान दीपिका को बिग बॉस ने फ्रीज किया हुआ था। शोएब ने श्रीसंत से कहा, ”दीपिका का कोई भाई नहीं है, इसलिए अब से आप मेरे साले साहब हुए। आपका बहुत शुक्रिया। वैसे आप भी बहुत लकी हैं, ये हर एक से इतना घुलती-मिलती नहीं है। चंद लोग हैं इसकी लाइफ में, उनमें से अब एक आप हैं।” यह बात सुनकर श्रीसंत मुस्कराने लगते हैं। इसके बाद बिग बॉस दीपिका को प्ले होने की इजाजत देते हैं। जिसके बाद दीपिका भागकर अपने पति शोएब को गले लगाती हैं।

शोएब ने दीपिका से कहा, ”आपको सभी के समझने के बस की बात नहीं, लेकिन सच कहूं तो आप बहुत अच्छी हैं। इसलिए जैसी हो वैसी ही रहो क्योंकि तुम जैसी हो बहुत अच्छी हो।” दीपिका इसके बाद शोएब से कहती हैं कि आपके लिए मैंने हलवा बनाया था। शोएब दीपिका से कहते हैं, ”आप रोइये मत, आपके आंसू बहुत कीमती हैं। इन्हें ऐसे मत जाया करिए।” बिग बॉस के घर से विदाई लेते वक्त शोएब दीपिका को अपनी जैकेट और गुलाब का फूल भी देते हैं। दीपिका और शोएब की मुलाकात को देखकर घर के अन्य सदस्य भी भावुक हो जाते हैं।

समुंदर किनारे इस तरह के पोज देकर इंटरनेट सेंसेशन बनीं पूर्व Bigg Boss कंटेस्टेंट लोपा मुद्रा राउत