बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया से सुपरस्टार सलमान खान की मेजबानी वाले मशहूर टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में बतौर प्रतिभागी भाग लेने के लिए संपर्क किया गया है।

एक सूत्र ने कहा, “डिनो मोरिया से ‘बिग बॉस’ के नौवें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया गया है।”

डिनो ने ‘प्यार में कभी कभी’ (1999) फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्हें ‘राज’, ‘गुनाह’ और ‘एसिड फैक्टरी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह टेलीविजन रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (2010) में भी भाग ले चुके हैं।

PHOTOS: सलमान खान के अंदाज़ में Bigg Boss-9 का पहला ‘Double Trouble’ प्रोमो